कपड़े उतार कर फिलिस्तीन के समर्थन नारेबाजी, रोकने पर सिक्योरिटी स्टाफ का सिर फोड़ा: गुजरात के वॉटर पार्क में हिंसा के बाद 15 हिरासत में, बाकी की तलाश जारी

सूरत के वॉटर पार्क में फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने और मारपीट करने वाले 15 लोग हिरासत में (चित्र साभार- यूट्यूब/You Bharat)

गुजरात के सूरत शहर में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी का मामला सामने आया है। यह नारेबाजी एक वॉटर पार्क में तब की गई जब वहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। नारेबाजी कर रही भीड़ को जब सिक्योरिटी स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तब उन्हें भी पीट-पीट कर घायल कर दिया गया। मामले में FIR दर्ज कर के पुलिस ने 15 आरोपितों को हिरासत में लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। घटना शनिवार (13 अप्रैल, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सूरत शहर के थाना क्षेत्र पूना की है। यहाँ ‘इमैजिका वॉटर पार्क’ स्थित है जिसमें शनिवार को बड़ी संख्या में लोग घूमने-फिरने आए थे। इस दौरान फिलिस्तीन के झंडे वाली टी-शर्ट पहन कर 2 युवक अंदर आए। उन्होंने जोर-जोर से ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। थोड़ी देर में दोनों युवकों ने टी-शर्ट उतार कर हाथ में ले कर लहराना शुरू कर दिया। आरोप यह भी है कि सभी युवक वाटर पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसना चाहते थे। इस हरकत से पार्क में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वॉटर पार्क में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जब यह हरकत देखी तो वो रोकने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान दोनों युवकों की सिक्योरिटी गार्डों से बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान लगभग 1 दर्जन अन्य युवक गार्डों की तरफ दौड़ पड़े। इन सभी ने मिल कर सिक्योरिटी अफसर मेहुल देसाई की पिटाई कर दी। मेहुल देसाई के सिर में चोटें आई हैं। उनको बचाने आए दूसरे सुरक्षाकर्मी को भी हमलावरों ने पीटा जिसके हाथ में घाव हो गया। हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी को थाने लाया गया। कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए थे जिनकी CCTV फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर के कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया