हिन्दू लड़के से शादी करने पर मुस्लिम लड़की के परिवार वालों ने ही किया अपहरण, घर में घुस कर पीटा: अम्मी सहित 6 आरोपित गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले ललित से घर में घुस कर मारपीट, पत्नी का अपहरण करने वाले गिरफ्तार (चित्र साभार - TV9)

गुजरात के अहमदाबाद में हिन्दू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम लड़की के अपहरण की खबर है। इस अपहरण का आरोप लड़की के परिवार वालों पर ही लगा है। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत सरखेज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में सभी 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में लड़की की माँ भी शामिल है। घटना गुरुवार (7 अप्रैल, 2022) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता पति ललित खांडवी वातवा के निवासी हैं। उनकी उम्र लगभग 24 साल है और वह खाने की डिलीवरी का काम करते थे। उनकी मुलाक़ात 4 साल पहले अपने दोस्त की शादी में भरूच की रहने वाली सिमरन मुल्तानी नाम की लड़की से हुई थी। इस दौरान कुछ समय बाद दोनों में प्यार हो गया। 25 दिसम्बर, 2021 को सिमरन ने ललित से बताया कि उनकी शादी कहीं और तय हो रही है।

इस दौरान ललित और सिमरन दिल्ली चले आए और उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद लगभग 3 महीने पहले ललित और सिमरन वापस सरखेज आए थे।

ललित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, “घटना के दिन सिमरन की अम्मी जुलेखा अपने दामाद जावेद मुल्तानी और तैयब मुल्तानी के साथ मेरे घर पर आए। उनके साथ 3 अन्य लोग थे जिन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। बाद में वो सभी सिमरन को कार में बिठा कर ले गए। मैं उनके पीछे दौड़ा तो मुझे चाकू दिखा कर मार देने की धमकी दी गई।” ललित के मुताबिक, आरोपित परिवार अपनी बेटी की शादी किसी मुस्लिम से करना चाह रहे थे। बाद में ललित को पीटने वाले 3 अन्य लोगों के नाम एजाज शेख, सिराज मुल्तानी और विनय परमार के रूप में सामने आए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया