मंदिर में घुसे मोहम्मद मोइउद्दीन ने देवी प्रतिमा के सामने उतारा पायजामा, परिसर में पेशाब किया: बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना, पुलिस ने पकड़ा

मोइउद्दीन ने मुजफ्फरपुर में मंदिर को अपवित्र किया (साभार: भास्कर)

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मंदिर को अपवित्र करने का मामला सामने आया है। ईद के दिन मोहमद मोइउद्दीन नाम के शख्स ने मंदिर में जाकर शर्मनाक हरकत की। वह मंदिर चप्पल पहने हुए घुस गया और देवी के सामने पायजामा खोलकर खड़ा हो गया और फिर मंदिर में पेशाब कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।

घटना मुजफ्फरपुर में नगर थाना के कल्याणी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर का है। यहाँ एक साथ कई मंदिर स्थित हैं। शनिवार (22 अप्रैल 2023) को मोहमम्द मोइउद्दीन चप्पल-जूते पहनकर मंदिर में जबरन घुस गया। इस दौरान जब पुजारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुजारी के साथ मारपीट की।

इसके बाद वह देवी माँ की प्रतिमा के सामने अपना पायजामा खोलकर खड़ा हो गया। बाद में युवक ने पास वाले मंदिर में जाकर पेशाब कर दिया। इसको देखकर पुजारी हंगामा करने लगा। पुजारी की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा होने लगी। इस दौरान मौका पाकर मोइउद्दीन वहाँ से भाग गया।

हालाँकि, गुस्साई भीड़ आरोपित के घर जा पहुँची और वहाँ 22 साल के मोइउद्दीन की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुँच गई और आरोपित को छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। मोइउद्दीन कल्याणी बाड़ा दीवान रोड का रहने वाला है। लोगों की पिटाई से घायल होने के बाद उसका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोगों का कहना है कि इस तरह की घिनौनी हरकत के दौरान वह महजबी नारे भी लगा रहा था। पुलिस ने मोहम्मद मोइउद्दीन को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक एक ही आरोपित के शामिल होने की बात सामने आई है। इस घटना के पीछे के उसके इरादे के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है। हालात को देखते हुए पुलिस इलाके में गश्त कर रही है। तनाव को देखते हुए विशेष पुलिस टीम ने इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया