‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ की फ्लाइट में लगी आग, 1000 फीट की ऊँचाई पर था विमान: 184 यात्री थे सवार, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

'एअर इंडिया एक्सप्रेस' की फ्लाइट में 1000 फीट की ऊँचाई पर लगी आग (फोटो क्रेडिट: इंडियन फ्लाईट स्टेटस)

‘एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)’ की अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रही फ्लाइट के इंजन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। घटना के बाद फ्लाइट की वापस अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा दिया गया है। विमान में कुल 184 यात्री सवार थे।

‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)’ ने घटना के बारे में बयान जारी किया है। बकौल DGCA, “आज (3 फरवरी 2023) को एक एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान की VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) में क्लाइम्बिंग के दौरान आग लग गई । विमान के नंबर 1 के इंजन में तब आग तब लगी, जब यह 1000 फीट की ऊँचाई पर थी। इसके बाद फ्लाइट को वापस लैंड (Airturnback) कराना पड़ा।” वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन में तकनीकी खराबी होने की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।

इससे पहले 23 जनवरी, 2023 को त्रिवेन्द्रम से मस्कट जा रही ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की फ्लाइट को उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस लैंड कराना पड़ा था। दरअसल विमान के इंजन में खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे लैंड कराना पड़ा था दिसंबर 2022 में एयर इंडिया की दुबई की फ्लाइट में सांप मिलने की सूचना मिली थी। वहीं कुछ दिन पहले लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान से एक पक्षी टकरा गया था। विमान में कुल 180 लोग सवार थे।

बता दें कि ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ भी ‘एयर इंडिया’ की ही सब्सिडियरी है, जिसका मुख्यालय केरल के कोच्चि में है। ये एक लो कॉस्ट एयरलाइन है, जो अपनी सेवाएँ मिडिल-ईस्ट से लेकर दक्षिण-पूर्वी एशिया तक देती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया