राजसमंद में कॉन्स्टेबल संदीप के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

कॉन्स्टेबल को घायल हालत में अजमेर शिफ्ट किया गया है (फोटो साभार: NBT)

नूपुर शर्मा के कथित तौर पर समर्थन करने के आरोप में राजस्थान के उदयपुर में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या से देश स्तब्ध है। कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजसमंद में बुधवार (29 जून 2022) को भीड़ ने धारदार हथियार से संदीप नाम के एक पुलिस कान्स्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए पुलिसकर्मी को तुरंत अजमेर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, कन्हैया लाल की हत्या करके भाग रहे दो आरोपितों को मंगलवार को भीम पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही उदयपुर की ही तरह राजसमंद में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। दोनों ही आरोपितों को गिरफ्तारी का एक वीडियो भी पुलिस ने जारी कर दिया था।

दोपहर करीब 2 बजे राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र में भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस लगातार काबू में करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान भीड़ में से एक ने सिपाही संदीप की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। कांस्टेबल को घायल हालत में तुरंत अजमेर रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या करने के बाद हत्यारे मोहम्मद रियाज अख्तर और गोस मोहम्मद मंगलवार को ही राजसमंद भाग गए थे। घटना के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस ने दोनों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारों ने एक वीडियो बनाकर अपने इस कुकृत्य को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। इसमें तेज धार वाला चाकू लहराते हुए कट्टरपंथी यह ऐलान करते दिखे कि वो पीएम मोदी की भी हत्या कर देंगे।

बहरहाल, बुधवार 29 जून को कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कन्हैया लाल उदयपुर में दर्जी का काम करते थे, जिन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद वाले विवाद पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। जबकि वह पोस्ट उनके 8 साल के मासूम बेटे द्वारा शेयर किया गया था। इसी को लेकर मंगलवार 28 जून को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने सिर काट दिया गया था।

एनआईए ने संभाला जाँच का जिम्मा

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने कन्हैया की हत्या के मामले की जाँच की कमान संभाल ली है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर में जहाँ पर कन्हैया लाल की हत्या की गई थी, वहाँ पर पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें पहुँच गई हैं। जाँच एजेंसियों ने मामले की छानबीन शुरू भी कर दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया