‘आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा’: अब AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, मौलाना अजहरी का किया समर्थन

AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने मुफ्ती सलमान अजहरी के जहरीले बोल का किया समर्थन (फोटो साभार: ANI)

गुजरात में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता इम्तियाज जलील ने समर्थन किया है। 19 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित एक सभा के दौरान जलील ने कहा कि मुफ्ती अजहरी के भाषण से नाराज लोगों ने खुद को ‘कुत्ता’ क्यों मान लिया। उसने अजहरी के बयान ‘आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा’ को महज एक शेर करार दिया।

अकोला की सभा का एक वीडियो वायरल है। इसमें इम्तियाज जलील कह रहा है, “उन्होंने (मुफ्ती अजहरी) ने कहा कि आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। तो मौलाना साहब को लेकर (गिरफ्तार) चले गए। लेकिन तुम क्यों समझ रहे हो कि तुम कुत्ते हो? हमने कौन सा तुम्हारा नाम लेकर कहा? लेकिन रात में जितने भी गए घर के ऊपर सब भौंकना शुरू कर दिए।”

इस दौरान सभा में शामिल लोग शोर मचाकर इम्तियाज जलील का समर्थन करते दिखे। वहीं मंच पर मौजूद कुछ लोग इस आपत्तिजनक बयान पर हँसते भी दिखाई दिए।

बताते चलें कि 31 जनवरी 2024 को जूनागढ़ में हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 4 फरवरी को गुजरात पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया था। यह आपत्तिजनक बयान जूनागढ़ कोर्ट के पास नारायण विद्या मंदिर मैदान में दिया गया था। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। तब मुफ़्ती सलमान अजहरी ने कहा था, “अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर किनारा आएगा। आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।”

अंत में उसने जोर-जोर से ‘लब्बैक या रसूलल्लाह’ का नारा लगाया था। मैदान में मौजूद भीड़ ने भी उसके समर्थन में ‘गुलाम हैं, गुलाम हैं, रसूल के गुलाम हैं’ जैसी नारेबाजी की थी। मुफ़्ती सलमान अजहरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की माँग उठी थी। फिलहाल सलमान अजहरी पर PASA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। हालाँकि सलमान अजहरी ने यह हरकत पहली बार नहीं की थी। इस बयान से पहले भी उसके कई विवादित भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘चोर, च#@%… कीड़े से भी कम ताकत बाबा में’ जैसे शब्द प्रयोग किए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया