17 साल की लड़की ने रिश्ता ठुकराया तो काट दिया गला… वो भी सड़क पर लोगों के बीच, कई दिनों से कर रहा था पीछा

प्रतीकात्मक तस्वीर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 17 साल की एक नाबालिग लड़की की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह भी है कि इस हत्याकांड को भीड़भाड़ वाली जगह पर अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि साईंबाबा मंदिर के पास सड़क पर वारालक्ष्मी नाम की लड़की पर अनिल नाम के एक युवक ने तेजधार वाले हथियार से हमला किया। यह मंदिर गजूवाका इलाके के सुंदरया कॉलोनी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर हत्या से पहले अनिल का वारालक्ष्मी से बहस हुई। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अनिल ने तेजधार वाले हथियार से वारालक्ष्मी के गर्दन पर हमला कर दिया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद से ही पीड़िता के घरवालों का बुरा हाल है। वे न्‍याय की माँग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अनिल को तुरंत हिरासत में ले लिया। 

बताया जा रहा है कि अनिल कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था और उसने लड़की से बातचीत की कोशिश भी की थी। लेकिन लड़की ने अनिल को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। हालाँकि प्रेम-प्रसंग में यह हत्या हुई है या नहीं? अभी इसकी जाँच की जा रही है।

बता दें कि अगस्त के महीने में भी यहाँ एक भयानक हत्याकांड हुई थी। यहाँ एक पिता ने सरेआम हथौड़े से पीट-पीट कर अपने ही बेटे की हत्या कर दी थी। 40 साल के अपने बेटे की हत्या के बाद आरोपित ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। उस वक्त पुलिसिया तफ्तीश में यह खुलासा हुआ था कि युवक ने संपत्ति विवाद में अपने बेटे की हत्या की थी।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्‍यूरो (NCRB) के ताजा आँकड़ों के अनुसार देश के कुल गंभीर अपराधों में आंध्र प्रदेश की 3.7 फीसदी हिस्‍सेदारी है। इसके अलावा, यह 2019 में उच्चतम अपराध दर दर्ज करने वाला भारत का आठवाँ राज्य है। इसके अलावा, विशेष और स्थानीय कानूनों (एसएलएल) के मामलों में, 2019 में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों में 46% की वृद्धि हुई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया