आंध्र: सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत, ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी को प्रशासन ने नकारा

भारत में कोविड के कहर के बीच बढ़े ब्लैक फंगस के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के सर्वोजन सरकारी अस्पताल में शनिवार शाम 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरीजों के परिजनों ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मौत ऑक्सीजन सप्लाई में व्यवधान की वजह से हुई। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। हालाँकि, अधिकारियों ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार करते हुए कहा है कि मरीजों की मौत कोविड-19 जटिलताओं के कारण हुई।

मरीजों के रिश्तेदारों में से एक वामसी ने मीडिया को बताया, “एक वॉर्ड के छह मरीजों की मौत हो गई है, जब ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर 90 से धीरे-धीरे 70, 60 तक गिर गया। अन्य वॉर्डों में इस तरह के दूसरे और केस भी हो सकते हैं। जब मरीजों के रिश्तेदारों ने अस्पताल के कर्मचारियों को इस बारे में सूचित किया तो उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम आकर मामले की जाँच करेगी। उन्होंने अपनी ओर से कोई मदद नहीं की। यदि सामान्य ऑक्सीजन सिलेंडर होते, तो उन लोगों की जान बच जाती।”

आरोपों के बाद संयुक्त कलेक्टर निशांत कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया और सरकार को एक रिपोर्ट सौंपते हुए कहा, “मौतें ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी दिक्कत के कारण नहीं, बल्कि COVID-19 और अन्य जटिलताओं के कारण हुई हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की जाँच की है। हमने वार्ड का दौरा भी किया और हर लाइन और वॉल्व की अच्छी तरह से जाँच की। वहाँ कोई लीकेज नहीं है। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर भी सही है। सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है।”

उन्होंने कहा कि अस्पताल में हुई मौतों का ऑक्सीजन से कोई लेना-देना नहीं है। आज कुल 15 मौतें हुई हैं। जितने लोगों की मौत हुई है, उनकी सभी की उम्र ज्यादा थी और उन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियाँ थीं। वहीं जिला कलेक्टर गंधम चंद्रूडू ने कहा कि कुछ लोगों ने जान-बूझकर डर का माहौल बनाने के लिए ऐसा किया और हम मामले की जाँच कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया