राधा स्वामी के डेरे में लिखा गया खालिस्तानी नारा, संस्था के मुखिया से मिलने पहुँचे थे PM मोदी: धमकी – केंद्र के साथ मत दो, पाकिस्तान-खालिस्तान में एक चुनो

पंजाब के राधा स्वामी डेरे की दीवारों पर लिखे गए देश विरोधी नारे (फोटो साभार: पंजाब केसरी)

पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान पैर पसारने लगा है। यहाँ के फिरोजपुर में राधा स्वामी डेरे की दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए हैं। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है। साथ ही खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने डेरा मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर धमकी दी भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिरोजपुर के राधा स्वामी डेरे की दीवारों पर ये नारे शनिवार (12 नवंबर, 2022) की रात लिखे गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर थाना तलवंडी भाई के प्रभारी गुरमीत सिंह डेरा पहुँचे और देश विरोधी नारों को हटा दिया।

उल्लेखनीय है कि देश विरोधी नारे लिखने के बाद इसका वीडियो भी बनाया गया, जिसे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया। वीडियो में पन्नू ने डेरा मुखी गुरिंदर ढिल्लों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर धमकी देते हुए है कि वह केंद्र का साथ न दें। यही नहीं उसने डेरे के श्रद्धालुओं को खालिस्तान व पाकिस्तान या हिंदुस्तान में से एक को चुनने की धमकी भी दी है।

बता दें, राधा स्वामी डेरे को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू का यह दूसरा वीडियो है। इससे पहले उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डेरा राधा स्वामी से मुलाकात के पहले एक वीडियो वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में पन्नू ने डेरा मुखी गुरिंदर ढिल्लों को प्रधानमंत्री से न मिलने के लिए कहा था। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत 5 नवंबर को अमृतसर के ब्यास स्थित राधा स्वामी डेरा पहुँचे थे। वहाँ उन्होंने करीब एक घण्टे तक डेरे का भ्रमण किया था और डेरा मुखी ढिल्लों से बातचीत की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर को पंजाब के बठिंडा स्थित डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ लिखा गया था। तब भी पन्नू ने वीडियो जारी कर देश विरोधी टिप्पणी की थी। आतंकी पन्नू ने यह भी कहा था कि 1984 में श्री दरबार साहिब पर हमले के बाद सिखों और हिंदुस्तान के बीच एक बड़ी लाइन खिंच गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया