कोरोना से जंग लड़ने के लिए भारतीय सेना तैयार: ‘ऑपरेशन नमस्ते’ का ऐलान, मात्र 6 घंटे का प्लान

इमेज, पत्रिका से

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज कहा कि भारतीय सेना कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनरल नरवणे ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्मी की भूमिका को रेखांकित करते कहा कि इस घड़ी में सेना का दायित्व है कि वह देश की सरकार और नागरिक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह लड़ाई लड़े।

https://twitter.com/ANI/status/1243425996939751424?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया के अनुसार देश के आर्मी चीफ ने आज कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि सेना के पास 6 घंटे का एक प्लान तैयार है जिसके अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू आदि तैयार किए जा सकते हैं। आर्मी ने COVID 19 के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन नमस्ते’ नाम दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना आज तक अपने सभी ऑपरेशन्स में सफल हो कर निकली है और इस कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ में भी भारतीय सेना सफलता प्राप्त करेगी। यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि अबतक सेना ने देशभर में 8 क्वारंटाइन सेंटर पूरे देश में शुरू कर दिए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1243424140591128576?ref_src=twsrc%5Etfw

जनरल नरवणे ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम अलग-अलग स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हमें नहीं पता कि आगे स्थितियाँ कैसी बनेंगीं लेकिन हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। सेना ने जवानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की हुई है, उन्हें कोरोना से बचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त हम बेहद कम नोटिस पर मेडिकल सुविधाएँ, बेड, आइसोलेशन सेंटरों आदि भी तैयार कर के देने को पाबंद हैं।

याद रहे कि देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 700 पार कर गई है जिसमें सबसे बुरे हाल महाराष्ट्र और केरल राज्यों के हैं, जहाँ मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है। जबकि पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 पहुँच चुकी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया