Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश-समाजकोरोना से जंग लड़ने के लिए भारतीय सेना तैयार: 'ऑपरेशन नमस्ते' का ऐलान, मात्र...

कोरोना से जंग लड़ने के लिए भारतीय सेना तैयार: ‘ऑपरेशन नमस्ते’ का ऐलान, मात्र 6 घंटे का प्लान

आर्मी चीफ ने आज कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि सेना के पास 6 घंटे का एक प्लान तैयार है जिसके अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू आदि तैयार किए जा सकते हैं। आर्मी ने COVID 19 के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'ऑपरेशन नमस्ते' नाम दिया है।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज कहा कि भारतीय सेना कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनरल नरवणे ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्मी की भूमिका को रेखांकित करते कहा कि इस घड़ी में सेना का दायित्व है कि वह देश की सरकार और नागरिक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह लड़ाई लड़े।

मीडिया के अनुसार देश के आर्मी चीफ ने आज कोरोना के खिलाफ सेना की तैयारियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि सेना के पास 6 घंटे का एक प्लान तैयार है जिसके अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू आदि तैयार किए जा सकते हैं। आर्मी ने COVID 19 के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन नमस्ते’ नाम दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना आज तक अपने सभी ऑपरेशन्स में सफल हो कर निकली है और इस कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ में भी भारतीय सेना सफलता प्राप्त करेगी। यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि अबतक सेना ने देशभर में 8 क्वारंटाइन सेंटर पूरे देश में शुरू कर दिए हैं।

जनरल नरवणे ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम अलग-अलग स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हमें नहीं पता कि आगे स्थितियाँ कैसी बनेंगीं लेकिन हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। सेना ने जवानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की हुई है, उन्हें कोरोना से बचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त हम बेहद कम नोटिस पर मेडिकल सुविधाएँ, बेड, आइसोलेशन सेंटरों आदि भी तैयार कर के देने को पाबंद हैं।

याद रहे कि देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 700 पार कर गई है जिसमें सबसे बुरे हाल महाराष्ट्र और केरल राज्यों के हैं, जहाँ मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है। जबकि पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 पहुँच चुकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जगदीप धनखड़ ‘कु*#%’, हामिद अंसारी ‘संविधान के रक्षक’: TOI से लेकर The Wire तक पड़े उप-राष्ट्रपति के पीछे, जब आया महाभियोग तब कहाँ गई...

राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति नीति-निर्माण की प्रक्रिया को संचालित करते हैं, ऐसे में उन्हें संवैधानिक मसलों पर बोलने का हक़ कैसे नहीं? TOI और The Wire को समझना चाहिए कि कई पूर्व जजों ने न्यायपालिका में पारदर्शिता की बात की है।

8 धमाके, 279 मौतें, 500+ घायल और 2 हजार मुस्लिम गिरफ्तार: ISIS ने जब ईस्टर का दिन चुनकर दहलाया पूरा श्रीलंका, बुर्के तक पर...

इस हमले को लेकर भारत ने पहले ही श्रीलंकाई खुफिया एजेंसियों को चेतावनियाँ दी थी, लेकिन उनके ध्यान ना देने के चलते 200+ जानें गईं।
- विज्ञापन -