अलीगढ़ में असलम ने बेच दी मस्जिद, गैर-कानूनी ढंग से चंदा माँगकर बनवाई थी: खुलासा होने पर फरार, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में असलम पर चंदे से बनी मस्जिद को बेच देने का आरोप (चित्र साभार- न्यूज़ 18)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मस्जिद को बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 4 साल पहले इस मस्जिद का निर्माण चंदे से हुआ था। यह मस्जिद मोहम्मद असलम के खेतों में बनी हुई थी। मस्जिद के निर्माण में नियमों की अनदेखी और जमीन में स्टाम्प चोरी का भी आरोप है। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच और करवाई के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थानाक्षेत्र अकराबाद का है। बताया जा रहा है कि यहाँ के पिलखना नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद असलम ने पहले तो लोगों से मस्जिद के नाम पर चंदा जुटाया फिर अपने सड़क के किनारे पड़े खेत में मस्जिद बनवाई। आरोप है कि कुछ दिनों के बाद असलम मस्जिद बेच कर फरार हो गया। यह मामला तब खुला जब पिलखना नगर पंचायत में हुए एक बैनामे में जाँच के दौरान स्टाम्प चोरी का मामला प्रकाश में आया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मस्जिद की बाकायदा रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री करवाई गई है। रजिस्ट्री में इसको खरीदने और बेचने में भागीदार गारंटरों के नाम भी दर्ज हैं। आरोप यह भी है कि इस मस्जिद के निर्माण शासन-प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली गई थी। मामले के सामने आते ही प्रशासन ने जाँच और मस्जिद बेचने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अलीगढ़ के ADM अमित कुमार भट्ट के मुताबिक इस बेहद गंभीर मामले में SDM को जाँच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जाँच के उपरान्त जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया