24 घंटे में RSS कार्यकर्ताओं पर 3 बार हमले: घर से लेकर कार्यालय पर ‘PFI आतंकियों’ ने फेंके पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुए

आरएसएस पर पीएफआई आतंकियों के हमले (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब पीएफआई के ‘आतंकी’ बौखलाए हुए हैं। तमिलनाडु से खबर है कि वहाँ एक और आरएसएस पदाधिकारी के घर बम फेंका गया। 24 घंटे में ये आरएसएस कार्यकर्ताओं पर पेट्रोल बम फेंके जाने की तीसरी घटना है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई के पास तांबरम में चितलापक्कम में आरएसएस के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री सीतारमन के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया। पुलिस अब ये पेट्रोल बम फेंकने वाले अज्ञात लोगों को ढूँढने का प्रयास कर रही है।

सीतारमन ने बताया, “सुबह के 4 बजे हमें एक तेज आवाज सुनाई दी और देखा तो बाहर आग लगी हुई थी। हमें लगा कोई शॉर्ट सर्किट हुआ है लेकिन ऐसा नहीं था। हमने आग को बुझाया और पुलिस को कॉल किया। पुलिस को आरोपितों की फुटेज दे दी गई है।”

इससे पहले कोयंबटूर के कोवईपुदुर में इसी तरह की एक घटना हुई थी। वहाँ भी अज्ञात लोगों ने आरएसएस के एक पदाधिकारी के आवास पर पेट्रोल बम फेंका थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन फिर भी इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।

केरल के कन्नूर से भी आरएसएस के कार्यालय पर हमले की खबर आई थी। वहाँ ये घटना तब हुई, जब पीएफआई ने केरल बंद का आह्वान किया। इसके बाद दो लोग बाइक पर आए और आरएसएस कार्यालय पर बम फेंक गए। पुलिस मामले में अपनी जाँच कर रही है। आरोपित की फोटो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

उल्लेखनीय है कि NIA की पीएफआई ठिकानों पर रेड के बाद से ही देश के कई इलाकों में हिंसा हो रही है। केरल में तो कई जगह पत्थरबाजी करके लोगों को घायल किया गया, कई वाहन क्षतिग्रस्त किए गए व पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। आज पुणे से भी खबर है कि वहाँ पीएफआई के बौखलाए सदस्यों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया