कंटेनर में हो रही थी गोतस्करी, रोकने पहुँचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला: 2 दर्जन हमलावरों की तलाश में MP पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

दमोह में गोतस्करों का बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से हमला, थाने पर विरोध करते हिन्दू संगठन के पदाधिकारी (चित्र साभार- अटल न्यूज़ 24)

मध्य प्रदेश के दमोह में गोतस्करों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है। आरोप है कि यह हमला तब हुआ जब बजरंग दल के कार्यकर्ता उस कंटेनर को बरामद करने गए थे जिसमें उन्हें तस्करी की आशंका थी। हमले में हिन्दू संगठन के 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। इस मामले की जानकारी होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। 20 से 25 आरोपितों पर केस दर्ज हुआ है जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घटना मंगलवार (19 फरवरी, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला दमोह जिले के जबलपुर नाका क्षेत्र का है। 19 फरवरी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि न्यू दमोह कॉलोनी में गोवंश की तस्करी की जा रही है। यह तस्करी कंटेनरों में होने की सूचना थी जिसे सुन कर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहाँ पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि अचानक ही मुस्लिम समुदाय के लगभग 2 दर्जन लोग वहाँ पहुँच गए। उन्होंने बजरंग दल के 3 सदस्यों को बुरी तरह से मारा-पीटा। आरोप है कि हमलावरों के पास लाठी-डंडों के अलावा धारदार हथियार भी थे। हिन्दू संगठन के घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच साथियों पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे। कुछ ही देर में जबलपुर नाका पुलिस चौकी के आगे सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान नारेबाजी हुई और पुलिस पर कार्रवाई में सुस्ती दिखाने का आरोप लगा। कुछ सदस्यों ने सड़क भी जाम कर दी। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुँचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग को ले कर अड़े रहे। काफी देर बाद हंगामा जैसे-तैसे शाँत हुआ।

दमोह के एडिशनल एसपी ने बताया कि घायलों से तहरीर ले कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। लगभग 20 से 25 आरोपितों को नामजद कर के कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जाँच करवाई जा रही है। इस बीच केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस टीमों का गठन कर के उनकी तलाश की जा रही है। मौके से कंटेनर भी बरामद कर लिया गया है। हिन्दू संगठनों से जुड़े सदस्यों का आरोप है कि आरोपित पहले भी गौतस्करी और अन्य गैरकानूनी कामों में संलिप्त रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया