अशफ़ाक ने काट खाई सास की नाक, उसके पिता ने काट डाले कान: दहेज़ न मिलने से बौखलाए थे पिता-पुत्र

अशफ़ाक ने चबाई सास की नाक, अतिरिक्त दहेज देने से इनकार करने पर उसके पिता ने काटे कान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बरेली से रविवार (25 अगस्त) को एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। इस ख़बर के अनुसार दहेज न दिए जाने पर अशफ़ाक ने अपनी सास की नाक काट खाई और अशफ़ाक के पिता ने उनका कान काट दिया। आरोपित के ख़िलाफ़ बरेली छावनी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-323 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 326 (स्वेच्छा से किसी ख़तरनाक हथियार से चोट पहुँचाना) और 504 (जानबूझकर विश्वास भंग करने के इरादे से अपमान करना) के तहत FIR दर्ज की गई है।

गंभीर रूप से घायल महिला को ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसे सर्जरी के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। ख़बर के मुताबिक़, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, गन्था रहमान ने अपनी बेटी चाँद बी का निक़ाह लगभग एक साल पहले बरेली के एक प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशफ़ाक से करवाया था।

दूल्हे के परिवार ने रुपए की माँग की थी। निक़ाह के समय दहेज के रूप में 10 लाख रुपए दहेज के तौर पर दिए गए थे। लेकिन, चाँद बी द्वारा एक बेटी को जन्म दिए जाने के बाद ससुराल वालों ने उसके घर से अतिरिक्त 5 लाख रुपए की माँग की। रहमान ने इस राशि के भुगतान से इनकार कर दिया। इसके बाद उसकी बेटी के साथ ससुराल वालों ने मार-पिटाई शुरू कर दी।

इस बारे में जब पिता को पता चला तो वो अपनी बीवी गुलशन के साथ बेटी के ससुराल पहुँचे। लेकिन जल्द ही आपसी बातचीत मारपीट में तब्दील हो गई। अशफ़ाक ने अपनी सास की नाक काट खाई, जबकि अशफ़ाक के पिता इज़हार ने चाकू से उसका कान काट दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद, बाप-बेटे की यह जोड़ी गुलशन को बेहोश हालात में छोड़कर फ़रार हो गई। बाद में पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया।

स्टेशन हाउस अधिकारी अवनीश सिंह यादव ने कहा, “घटना की जानकारी मिलने पर, हम पीड़िता को अस्पताल ले गए और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई। पाँच परिचितों और एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया