औरंगजेब से कोचिंग पढ़ती थी हिन्दू छात्रा, कमरा बंद और लाइट ऑफ कर के छेड़छाड़: फिजिक्स समझाने के बहाने रोका था, लोगों ने कूटा

आरोपित को पीटते पीड़िता के परिजन (फोटो साभार: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर में एक युवती के परिजनों ने कोचिंग संचालक असद औरंगजेब की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। उस आरोप है था कि उसने उसके कोचिंग में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ औऱ रेप करने की कोशिश की। हालाँकि, इससे पहले वो अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पीड़िता उसके चंगुल से भाग निकली।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता फरीदपुर कस्बे की रहने वाली है औऱ 12वीं की छात्रा है। वो प्रतिदिन कानूगोयन मोहल्ले में ऊँचा मोहल्ले के रहने वाले असद औरंगजेब से कोचिंग पढ़ने के लिए जाया करती थी। हर दिन की तरह बुधवार (9 मार्च, 2022) को भी पीड़िता कोचिंग गई थी। कोचिंग खत्म होने के बाद औरंगजेब ने फिजिक्स के कुछ इंम्पॉर्टेंट सवालों के बारे में बताने के बहाने से उसे रोक लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब सब लोग चले गए तो आरोपित ने कोचिंग का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने कमरे की लाइट भी बंद कर दी। अकेले कमरे में उसने पीड़िता को दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालाँकि, अच्छी बात यह थी कि कमरे का दूसरा दरवाजा लॉक नहीं था। ऐसे में किसी तरह से खुद को आरोपित के चंगुल से छुड़ाने के बाद दरवाजे से अपने घर की तरफ भागी। घर पहुँचने के बाद पीड़िता ने अपनी बहन को कोचिंग संचालक की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता की बहन ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

इस बीच शनिवार (12 मार्च 2022) को आरोपित औरंगजेब पीड़िता के परिवार के लोगों को साहूकारा मोहल्ले में मिल गया। फिर क्या था लोगों ने सरेराह उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे कोतवाली थाने ले गए और शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना को लेकर बरेली पुलिस ने एक यूजर को जवाब देते हुए बताया कि फरीदपुर थाने में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। आगे की जाँच की जा रही है।

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपित को कुछ लोग पीटते दिख रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया