‘जाहिद-अरमान ने पोती-बहू को कर लिया अगवा, धर्म परिवर्तन का डाल रहे दबाव’: बिहार के बेगूसराय का बुजुर्ग लाचार, मदद की लगा रहे गुहार

हिंदू महिला व लड़की अगवा (प्रतीकात्मक तस्वीर/ फोटो साभार: न्यूज 18)

बिहार के बेगूसराय के डुमरी इलाके से एक लाचार हिंदू व्यक्ति की वीडियो सामने आई है। वीडियो में वह व्यक्ति आरोप लगाता है कि इलाके की बहुसंख्यक आबादी उन पर व उनके परिवार पर बहुत समय से इस्लाम कबूलने का दबाव बना रही थी और अब उन लोगों ने उनकी पोती और उनकी बहू का अपहरण कर लिया है।

ये वीडियो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज द्वारा ट्विटर पर 25 जुलाई को रिकॉर्ड करके अपलोड की गई थी। इसमें पीड़ित व्यक्ति बताते हैं,

“हम लोग डुमरी के रहने वाले हैं। मेरी पोती राखी(बदला नाम) और बहू प्रीति (बदला नाम) को कुछ लड़कों ने रात से गायब किया हुआ है। इन लड़कों के नाम जाहिद और अरमान है। ये लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर कहते हैं धर्म परिवर्तन करके या तो मुसलमान हो जाओ वरना ये-वो (बुरा) कर देंगे।”

बुजुर्ग व्यक्ति वीडियो में दोबारा पूछे जाने पर स्वीकारते हैं कि उन्हें उनके इलाके के मुस्लिम धर्म परिवर्तन के लिए कह रहे हैं। उनके मुताबिक ये समस्या कोई अब की नहीं है। काफी समय से उनके साथ ऐसा हो रहा है। बराबर उन्हें व उनके परिवार को ये धमकियाँ मिलती रहती हैं। वह कहते हैं कि उन्हें बस मदद चाहिए और कुछ नहीं।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, “जिहादियों की जन्नत व हिंदू समाज के लिए नरक बन रहा है बिहार। क्या वाकई लाचार है सुशासन सरकार।”

जानकारी के मुताबिक, इस अपहरण के संबंध में और इससे पहले की घटनाओं पर डुमरी के थाना मुफस्सिल में शिकायत भी हुई थी। ये शिकायत बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने दी थी। बुजुर्ग के बेटे ने बताया था कि अरमान और जाहिद समेत कुछ लड़कों ने दो सालों से उनकी पत्नी को बहला-फुसला कर अपने कब्जे में किया हुआ था। वह लोग उनकी बेटियों को देह व्यापार में ढकेलना चाहते थे। हालाँकि जब उन्होंने इन चीजों का विरोध किया तो उन लोगों ने घर में आकर पत्नी और बेटी से संबंध बनाने शुरू किए। वहीं जब माता-पिता ने रोक-टोक की कोशिश की तो उन्हें धमकी दी गई कि पत्नी और बेटी को देह व्यापार में ढकेलकर, सबकी हत्या कर देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपितों के ऊपर महिला और उसकी बच्चियों से जबरन संबंध बनाने के आरोप हैं। साथ ही महिला से कहकर जबरन परिवार के विरुद्ध केस कराने की बात भी सामने आई है।

बेगूसराय में हिंदुओं पर हमला

गौरतलब है कि ये बिहार के बेगूसराय में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की कोई पहली कहानी नहीं है। इससे पहले बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रजौरा गाँव में होली के वक्त मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं को निशाना बनाया था। विवाद बच्चों के झगड़ों से शुरू हुआ था। लेकिन बाद में दूसरे समुदाय ने धारधार हथियार समेत लाठी डंडा लेकर हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला बोला था और घटना में 20 से अधिक हिंदू घायल हो गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया