दुर्गा पूजा जुलूस में लोगों को कुचलने वाला ड्राइवर मोहम्मद उमर गिरफ्तार, नदीम फरार, भीड़ में कई बार गाड़ी आगे-पीछे किया था

भोपाल में कार ने दुर्गा पूजा के जुलूस में श्रद्धालुओं को कुचला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (17 अक्टूबर, 2021) की रात दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को एक कार कुचलती हुई निकल गई। कार के ड्राइवर का नाम मोहम्मद उमर है, जो भानपुर मल्टी छोला का रहने वाला है। उसके साथ अशोक गार्डन का नदीम बैठा हुआ था। जहाँ 23 वर्षीय मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, 22 वर्षीय नदीम की तलाश जारी है।

पूछताछ में मोहम्मद उमर ने उगला है कि घटना के बाद वो द्वारिका नगर होते हुए छोला पहुँचा था। वारदात के बाद भी वो पूरे शहर में घूमता रहा। ऐशबाग इलाके से उसे पुलिस ने धर दबोचा। बकौल उमर, वो रात को चाय-नशा और सिगरेट पीने के लिए रेलवे स्टेशन गया हुआ था। वो अपने साथी नदीम को उसके घर छोड़ने जा रहा था। स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने से झाँकी निकल रही थी। सड़क पर भीड़ लगी थी।

मोहम्मद उमर का कहना है कि उसे लगा कि कार भीड़ में से निकल जाएगी, लेकिन एक बच्चे के ऊपर कार का पहिया चढ़ जाने के कारण वो चीखने लगा और भीड़ आक्रोशित हो गई। ड्राइवर का कहना है कि कार को घेर कर कुछ युवक कहासुनी करने लगे और गाड़ी के शीशे फोड़ने लगे, जिसके बाद भागने के चक्कर में उसने कार को रिवर्स किया क्योंकि आगे जगह नहीं थी। मोहम्मद उमर का कहना है कि इसी चक्कर में लोग घायल हुए।

इसके बाद उसने जीआरपी थाने के पास कार को टर्न किया और पूरे शहर में घूमता रहा। ‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, इस घटना में चांदबड़ बजरिया निवासी रोशन शाक्या, यश साहू, सुरेन्द्र सेन, चित्रांश सिंह साहू घायल हो गए थे। रोशन का लालघाटी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। उनके सिर, पैर, हाथ में गंभीर चोट लगी है। अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

https://twitter.com/Prakharshri78/status/1449753828417421316?ref_src=twsrc%5Etfw

मोहम्मद उमर कार को बेंगलुरु से लेकर आया था और उसे इंदौर जाना था। उमर और नदीम, दोनों ही पेशे से ड्राइवर हैं और कार को डिलीवर करते हैं। जहाँगीराबाद सीएसपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि मेडिकल जाँच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। कार को जब्त कर लिया गया है। वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि ड्राइवर ने कई बार कार को आगे-पीछे कर के लोगों को कुचला।

घायल रोशन शाक्य का कहना है कि उन्हें गाड़ी से 10 मीटर तक घसीटा गया। शोर मचाने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और 200 मीटर रिवर्स कर भागा। लोगों का कहना है कि वो नशे में भी था। रोशन के सिर से काफी खून बह रहा था और वो बेहोश हो गए थे। घायल सुरेंद्र सेन ने बताया कि उनके पाँव पर गाड़ी चढ़ा कर रफ़्तार बढ़ा दी। लोगों ने उसे आगे जाने से रोका, लेकिन फिर भी ड्राइवर ने बात नहीं मानी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया