Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजदुर्गा पूजा जुलूस में लोगों को कुचलने वाला ड्राइवर मोहम्मद उमर गिरफ्तार, नदीम फरार,...

दुर्गा पूजा जुलूस में लोगों को कुचलने वाला ड्राइवर मोहम्मद उमर गिरफ्तार, नदीम फरार, भीड़ में कई बार गाड़ी आगे-पीछे किया था

मोहम्मद उमर का कहना है कि वो रात को चाय-नशा और सिगरेट पीने के लिए रेलवे स्टेशन गया हुआ था। वो अपने साथी नदीम को उसके घर छोड़ने जा रहा था। वारदात के बाद भी वो पूरे शहर में घूमता रहा।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (17 अक्टूबर, 2021) की रात दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को एक कार कुचलती हुई निकल गई। कार के ड्राइवर का नाम मोहम्मद उमर है, जो भानपुर मल्टी छोला का रहने वाला है। उसके साथ अशोक गार्डन का नदीम बैठा हुआ था। जहाँ 23 वर्षीय मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, 22 वर्षीय नदीम की तलाश जारी है।

पूछताछ में मोहम्मद उमर ने उगला है कि घटना के बाद वो द्वारिका नगर होते हुए छोला पहुँचा था। वारदात के बाद भी वो पूरे शहर में घूमता रहा। ऐशबाग इलाके से उसे पुलिस ने धर दबोचा। बकौल उमर, वो रात को चाय-नशा और सिगरेट पीने के लिए रेलवे स्टेशन गया हुआ था। वो अपने साथी नदीम को उसके घर छोड़ने जा रहा था। स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने से झाँकी निकल रही थी। सड़क पर भीड़ लगी थी।

मोहम्मद उमर का कहना है कि उसे लगा कि कार भीड़ में से निकल जाएगी, लेकिन एक बच्चे के ऊपर कार का पहिया चढ़ जाने के कारण वो चीखने लगा और भीड़ आक्रोशित हो गई। ड्राइवर का कहना है कि कार को घेर कर कुछ युवक कहासुनी करने लगे और गाड़ी के शीशे फोड़ने लगे, जिसके बाद भागने के चक्कर में उसने कार को रिवर्स किया क्योंकि आगे जगह नहीं थी। मोहम्मद उमर का कहना है कि इसी चक्कर में लोग घायल हुए।

इसके बाद उसने जीआरपी थाने के पास कार को टर्न किया और पूरे शहर में घूमता रहा। ‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, इस घटना में चांदबड़ बजरिया निवासी रोशन शाक्या, यश साहू, सुरेन्द्र सेन, चित्रांश सिंह साहू घायल हो गए थे। रोशन का लालघाटी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। उनके सिर, पैर, हाथ में गंभीर चोट लगी है। अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

मोहम्मद उमर कार को बेंगलुरु से लेकर आया था और उसे इंदौर जाना था। उमर और नदीम, दोनों ही पेशे से ड्राइवर हैं और कार को डिलीवर करते हैं। जहाँगीराबाद सीएसपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि मेडिकल जाँच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। कार को जब्त कर लिया गया है। वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि ड्राइवर ने कई बार कार को आगे-पीछे कर के लोगों को कुचला।

घायल रोशन शाक्य का कहना है कि उन्हें गाड़ी से 10 मीटर तक घसीटा गया। शोर मचाने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और 200 मीटर रिवर्स कर भागा। लोगों का कहना है कि वो नशे में भी था। रोशन के सिर से काफी खून बह रहा था और वो बेहोश हो गए थे। घायल सुरेंद्र सेन ने बताया कि उनके पाँव पर गाड़ी चढ़ा कर रफ़्तार बढ़ा दी। लोगों ने उसे आगे जाने से रोका, लेकिन फिर भी ड्राइवर ने बात नहीं मानी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को भी लगी बांग्लादेश की नजर, शेख हसीना की ‘हिल्सा कूटनीति’ पर लगाया विराम: बंगाली हिंदू पारंपरिक भोज के...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर ने हिल्सा की बढ़ती घरेलू माँग का हवाला देते हुए इस माँग को खारिज कर दिया।

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -