‘दोस्त’ शमशेर के घर में दफन मिला शिवा: खोपड़ी लिए घूम रहा था, 7 महीने पहले रेत दिया था गला

'दोस्त' शमशेर के घर में दफन मिला शिवा: खोपड़ी लिए घूम रहा था (तस्वीर साभार-दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या और उसे घर में ही कब्र बनाकर दफनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ आरोपित ने अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या करने के बाद लाश अपने ही घर में दफना दिया। हालाँकि, हत्या के करीब सात महीने बाद यह राज उस समय खुला जब आरोपित शराब के नशे में धुत्त होकर मृतक दोस्त का खोपड़ी लिए घूमता दिखा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ रहने वाला शमशेर और उसका दोस्त शिवा रंगाई-पुताई का काम करते थे। शमशेर की गर्लफ्रेंड आशा भी पुताई का काम करती थी। आशा अपने पति को छोड़कर शमशेर के साथ रह रही थी, वहीं कहा जा रहा है कि जब आशा की नजदीकी शिवा से बढ़ी तो शमशेर ने शिवा की हत्या कर दी। यह पूरा मामला लव ट्रायएंगल का नजर आ रहा है। वहीं पिता ने यह आरोप लगाया है कि शमशेर किसी और को आरोपित बनाने के लिए शिवा की खोपड़ी लिए घूम रहा था।

वहीं सोमवार (23 मई, 2022) की देर रात आरोपित शमशेर नशे में दोस्त का खोपड़ी लेकर मोहल्ले में घूमता दिखा। कहा जा रहा है कि ये देखकर गली की महिलाएँ डर गईं और थाने पहुँचकर पुलिस को खबर की। तब जाकर 7 महीने पुरानी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपित शमशेर और हत्या का राज छुपाने वाली उसकी गर्लफ्रेंड आशा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले में हबीबगंज थाना प्रभारी भानसिंह प्रजापति का भी कहना है कि मोहल्ले की महिलाएँ सोमवार (23 मई, 2022) की रात थाने पहुँची। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का शमशेर उर्फ बब्बू नशे की हालत में लोगों को धमका रहा है। वह चीख-चीख कर कह रहा कि उसने शिवदत्त भालेराव उर्फ शिवा की हत्या कर उसे घर में ही दफना दिया है। वह हमें भी मारने की धमकी दे रहा है।

कहा जा रहा है कि शिवा की हत्या का खुलासा कभी नहीं होता, लेकिन सोमवार की रात पहले शराब के नशे में धुत्त शमशेर ने अपने दूसरे दोस्तों को धौंस दिखाने के लिए घर में बनी कब्र को फिर खोदा और उसमें से मृतक शिवा का सिर काट लिया। और उसी कटे हुए खोपड़ी को लेकर वह दोस्तों को धमकाने लगा। जिससे जब मोहल्ले की महिलाओं की नजर पड़ी तो भांडा फूट गया।

हबीबगंज पुलिस ने जब शमशेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने शिवराम भालेराव उर्फ़ शिवा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसी की झुग्गी के बाथरूम से भालेराव का कटा हुआ सिर मिला। वहीं पास ही जमीन के 3 फीट नीचे से उसका धड़ भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में कहा जा रहा है कि अक्टूबर, 2021 में ही उसने दोस्त शिवा हत्या की थी। तब शिवा की थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया