बिहार में बालू माफिया का आतंक, राजद नेता ने युवक के सिर में मारी गोली: RJD विधायक का है प्रतिनिधि, डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ डालता है तस्वीर

बिहार के गया में RJD विधायक प्रतिनिधि बैजू यादव ने युवक को गोली मारी (चित्र साभार- दैनिक भास्कर)

बिहार के गया में बालू का चालान नहीं देने पर एक युवक को गोली मार दी गई है। हमले का आरोप राजद विधायक अजय यादव के प्रतिनिधि बैजू यादव पर लगा है। बैजू यदव ने अपनी कई तस्वीरें लालू और तेजस्वी यादव के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माँझी के साथ भी फेसबुक पर डाल रखी हैं। गोली लगने से बुरी तरह से घायल पीड़ित विकास का इलाज पटना में चल रहा है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर के फरार हो गए बैजू यादव की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार (25 सितम्बर, 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना अतरी थानाक्षेत्र की है। यहाँ 23 साल का विकास कुमार एकलव्य एक कम्पनी में ऑपरेटर के पद पर काम करता है। उसका काम कम्पनी में डंप किए गए बालू का चालान काट कर देना है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन कार में सवार हो कर अतरी विधायक अजय यादव का प्रतिनिधि बैजू यादव कम्पनी में पहुँचा और विकास से बालू का चालान माँगने लगा। विकास ने मालिक द्वारा रोके जाने की दलील दे कर चालान देने से मना कर दिया। इस बार बैजू यादव नाराज हो गया।

पीड़ित विकास के चाचा राम प्रवेश द्वारा पुलिस को दिए बयान में बताया गया है कि कुछ ही देर के बाद बैजू यादव ने विकास के सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली मार कर आरोपित अपने साथियों सहित फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने वो घटना में प्रयोग हुआ वाहन जब्त कर लिया है। घटना के बाद बैजू यादव के घर में ताला लगा है। पुलिस फरार बैजू की तलाश कर रही है। इस बीच घायल विकास पटना में वेंटिलेटर पर है। एक निजी अस्पताल से जवाब मिल जाने के बाद विकास के परिजन उसे IGIMS अस्पताल ले गए हैं जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर बिहार की सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने इसे जंगलराल की हद पार करना बताया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया