‘जब फोन करता तब बिजी आता’ : शक के कारण रब्बानी ने 20 साल की बीवी का गला रेता, पंजाब से खरीदकर लाया था चाकू

चाकू मारने की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: आजतक)

बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतिका की पहचान 20 साल की निसरत के तौर पर हुई है। आरोपित का नाम रब्बानी है। आरोपित ने घटना के बाद खुद को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब मामले की पूरी जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रब्बानी ने 2 साल पहले निसरत के साथ लव मैरिज की थी। दोनों बहादुरगंज के गांगी इलाके में रहते थे। बुधवार (2 नवंबर 2022) को पुलिस को निरसत का शव जब सिंघिया के कुलामनी गाँव के भट्टे के पास मिला तो मामले में जाँच शुरू हुई।

जाँच में सामने आया कि निसरत और रब्बानी के बीच हमेशा विवाद रहता था जिसके कारण निसरत अपने मायके ही रहती थी। घटना के वक्त भी वह अपने मायके हालामाला गाँव में ही थी। लेकिन उस रात रब्बानी आया और उसे मेला दिखाने के बहाने लेकर चला गया और सुबह उसकी लाश मिली। रब्बानी ने निसरत को चाकू घोंपकर मारा। उसने उसका गला रेता और फिर 10 किलोमीटर दूर सिंघिया गाँव में फेंक दिया।

रब्बानी ने पुलिस को सरेंडर करने के बाद बताया है कि वो पंजाब में मजदूरी करता था। घर से दूर रहकर जब भी वो बीवी से बात करने के लिए उसे फोन करता तो उसका फोन बिजी आता था। ऐसे में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक में वह पंजाब से ढाई सौ रुपए का चाकू खरीदकर पंजाब से लाया और अपनी बीवी का गला रेतकर उसे मार डाला।

घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों को एक दूसरे पर संदेह था इसी कारण से रब्बानी ने निसरत को मारा। पुलिस अब आगे मामले की जाँच कर रही है। पड़ताल में सामने आया है कि दोनों की एक बेटी थी जिसे रब्बानी ने किसी को दे दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया