Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'जब फोन करता तब बिजी आता' : शक के कारण रब्बानी ने 20 साल...

‘जब फोन करता तब बिजी आता’ : शक के कारण रब्बानी ने 20 साल की बीवी का गला रेता, पंजाब से खरीदकर लाया था चाकू

रब्बानी ने पुलिस को सरेंडर करने के बाद बताया है कि वो पंजाब में मजदूरी करता था। घर से दूर रहकर जब भी वो बीवी से बात करने के लिए उसे फोन करता तो उसका फोन बिजी आता था। ऐसे में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।

बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतिका की पहचान 20 साल की निसरत के तौर पर हुई है। आरोपित का नाम रब्बानी है। आरोपित ने घटना के बाद खुद को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब मामले की पूरी जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रब्बानी ने 2 साल पहले निसरत के साथ लव मैरिज की थी। दोनों बहादुरगंज के गांगी इलाके में रहते थे। बुधवार (2 नवंबर 2022) को पुलिस को निरसत का शव जब सिंघिया के कुलामनी गाँव के भट्टे के पास मिला तो मामले में जाँच शुरू हुई।

जाँच में सामने आया कि निसरत और रब्बानी के बीच हमेशा विवाद रहता था जिसके कारण निसरत अपने मायके ही रहती थी। घटना के वक्त भी वह अपने मायके हालामाला गाँव में ही थी। लेकिन उस रात रब्बानी आया और उसे मेला दिखाने के बहाने लेकर चला गया और सुबह उसकी लाश मिली। रब्बानी ने निसरत को चाकू घोंपकर मारा। उसने उसका गला रेता और फिर 10 किलोमीटर दूर सिंघिया गाँव में फेंक दिया।

रब्बानी ने पुलिस को सरेंडर करने के बाद बताया है कि वो पंजाब में मजदूरी करता था। घर से दूर रहकर जब भी वो बीवी से बात करने के लिए उसे फोन करता तो उसका फोन बिजी आता था। ऐसे में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक में वह पंजाब से ढाई सौ रुपए का चाकू खरीदकर पंजाब से लाया और अपनी बीवी का गला रेतकर उसे मार डाला।

घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों को एक दूसरे पर संदेह था इसी कारण से रब्बानी ने निसरत को मारा। पुलिस अब आगे मामले की जाँच कर रही है। पड़ताल में सामने आया है कि दोनों की एक बेटी थी जिसे रब्बानी ने किसी को दे दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -