Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाज'जब फोन करता तब बिजी आता' : शक के कारण रब्बानी ने 20 साल...

‘जब फोन करता तब बिजी आता’ : शक के कारण रब्बानी ने 20 साल की बीवी का गला रेता, पंजाब से खरीदकर लाया था चाकू

रब्बानी ने पुलिस को सरेंडर करने के बाद बताया है कि वो पंजाब में मजदूरी करता था। घर से दूर रहकर जब भी वो बीवी से बात करने के लिए उसे फोन करता तो उसका फोन बिजी आता था। ऐसे में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।

बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतिका की पहचान 20 साल की निसरत के तौर पर हुई है। आरोपित का नाम रब्बानी है। आरोपित ने घटना के बाद खुद को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब मामले की पूरी जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रब्बानी ने 2 साल पहले निसरत के साथ लव मैरिज की थी। दोनों बहादुरगंज के गांगी इलाके में रहते थे। बुधवार (2 नवंबर 2022) को पुलिस को निरसत का शव जब सिंघिया के कुलामनी गाँव के भट्टे के पास मिला तो मामले में जाँच शुरू हुई।

जाँच में सामने आया कि निसरत और रब्बानी के बीच हमेशा विवाद रहता था जिसके कारण निसरत अपने मायके ही रहती थी। घटना के वक्त भी वह अपने मायके हालामाला गाँव में ही थी। लेकिन उस रात रब्बानी आया और उसे मेला दिखाने के बहाने लेकर चला गया और सुबह उसकी लाश मिली। रब्बानी ने निसरत को चाकू घोंपकर मारा। उसने उसका गला रेता और फिर 10 किलोमीटर दूर सिंघिया गाँव में फेंक दिया।

रब्बानी ने पुलिस को सरेंडर करने के बाद बताया है कि वो पंजाब में मजदूरी करता था। घर से दूर रहकर जब भी वो बीवी से बात करने के लिए उसे फोन करता तो उसका फोन बिजी आता था। ऐसे में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक में वह पंजाब से ढाई सौ रुपए का चाकू खरीदकर पंजाब से लाया और अपनी बीवी का गला रेतकर उसे मार डाला।

घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों को एक दूसरे पर संदेह था इसी कारण से रब्बानी ने निसरत को मारा। पुलिस अब आगे मामले की जाँच कर रही है। पड़ताल में सामने आया है कि दोनों की एक बेटी थी जिसे रब्बानी ने किसी को दे दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईरान के रक्षा मंत्रालय पर इजरायल ने साधा निशाना… परमाणु बनाने वाले ठिकानों को भी नहीं छोड़ा: हर जगह दागी मिसाइल, साफ कहा- अब...

इजरायल और ईरान के बीच तीसरी रात भी जंग जारी रही। दोनों देशों ने एक दूसरे पर जमकर मिसाइलें दागी। पिछले 48 घंटे से संघर्ष जारी है। दोनों देशों की सुबह सायरन की आवाजों से हुई।

केदारनाथ से लौटते वक्त रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर क्रैश, 23 महीने के बच्चे समेत 7 की मौत: खराब मौसम के कारण बिगड़े हालात, NDRF और...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रनगर में आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।
- विज्ञापन -