जहाँ की SP हैं लिपि सिंह, वहाँ कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या: बिहार पुलिस के सामने ही अपराधियों ने बरसाई गोलियाँ

सहरसा कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी को गोलियों से भूना

बिहार के सहरसा में पेशी के लिए कोर्ट लाए गए कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रभाकर कुमार पंडित के तौर पर हुई है। उसे हत्या के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जा रहा था। हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने घात लगाकर प्रभाकर पर गोलियाँ बरसा दीं। अंधाधुंध फायरिंग से जख्मी प्रभाकर वहीं गिर गया। जख्मी कैदी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिए जाने से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

घटना उस स्थान पर अंजाम दी गई जहाँ बिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और चर्चित आईपीएस लिपि सिंह एसपी हैं। बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे भी इसी क्षेत्र (कोसी) के डीआईजी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लिपि सिंह मौके पर पहुँची। लिपि सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि हत्याकांड के आरोपितों में से एक आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देसी कट्टा, एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक प्रभाकर ने लगभग साल भर पहले उदय यदुवंशी नामक शख्स की हत्या की थी। इसी हत्या के मामले में उसे कोर्ट लाया गया था। उदय के भाई विवेक यदुवंशी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल की जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। बहुत जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया