Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश-समाजजहाँ की SP हैं लिपि सिंह, वहाँ कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या: बिहार पुलिस...

जहाँ की SP हैं लिपि सिंह, वहाँ कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या: बिहार पुलिस के सामने ही अपराधियों ने बरसाई गोलियाँ

घटना उस स्थान पर अंजाम दी गई जहाँ बिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और चर्चित आईपीएस लिपि सिंह एसपी हैं।

बिहार के सहरसा में पेशी के लिए कोर्ट लाए गए कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रभाकर कुमार पंडित के तौर पर हुई है। उसे हत्या के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जा रहा था। हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने घात लगाकर प्रभाकर पर गोलियाँ बरसा दीं। अंधाधुंध फायरिंग से जख्मी प्रभाकर वहीं गिर गया। जख्मी कैदी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिए जाने से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

घटना उस स्थान पर अंजाम दी गई जहाँ बिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और चर्चित आईपीएस लिपि सिंह एसपी हैं। बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे भी इसी क्षेत्र (कोसी) के डीआईजी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लिपि सिंह मौके पर पहुँची। लिपि सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि हत्याकांड के आरोपितों में से एक आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देसी कट्टा, एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक प्रभाकर ने लगभग साल भर पहले उदय यदुवंशी नामक शख्स की हत्या की थी। इसी हत्या के मामले में उसे कोर्ट लाया गया था। उदय के भाई विवेक यदुवंशी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल की जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। बहुत जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ब्राह्मणों पर मू#ने की बात करने वाले अनुराग कश्यप को आ गई अक़्ल? अब माँग रहे ‘दिल से माफ़ी’, कहा – गुस्से में भूल...

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अपने गुस्से को जिम्मेदार ठहराया है और इसपर काम करने की बात कही है। साथ ही माँगी माफ़ी।

ना एक दिन की वकालत, ना ही कानून की डिग्री… बन गए भारत के CJI: जानिए कौन थे जस्टिस कैलाशनाथ वांचू, कॉन्ग्रेस सरकार के...

जस्टिस वांचू ने कई महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई की थी। इनमें कई संवैधानिक मामले भी शामिल थे। इन्हीं में से एक मामला गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य का था। इसमें वह सरकार के समर्थन में थे।
- विज्ञापन -