हैदराबाद से बरामद हुई बिहार के पूर्णिया से अपहृत नाबालिग लड़की, आरोपित फराज़ भी पुलिस की हिरासत में: थाना प्रभारी मेराज हसन पर उठे थे सवाल

बिहार पुलिस ने पूर्णिया से अपहृत लड़की को हैदराबाद से बरामद किया (फाइल फोटो)

बिहार पुलिस द्वारा पूर्णिया से अपहृत हुई नाबालिग लड़की को हैदराबाद से सही-सलामत बरामद कर लिए जाने सूचना है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपित फ़राज़ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी देते हुए दर्ज FIR में सुधार के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से लड़की की तस्वीरें वायरल न करने की अपील भी की गई है।

‘राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR)’ के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने पीड़िता की बरामदगी की जानकारी दी है। 29 नवंबर, 2022 (मंगलवार) को उन्होंने सुबह 9:28 पर इस बाबत ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लड़की की फोटो पहले शेयर कर चुके लोगों से इसे डिलीट कर लेने को कहा है।

ऑपइंडिया ने 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को अपनी रिपोर्ट में भी पीड़िता के परिजनों के हवाले से लड़की के नाबालिग होने की जानकारी दी थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित फ़राज़ को भी हिरासत में ले लिया गया है। एक दिन पहले ऑपइंडिया से बात करते हुए बनमनखी थाना प्रभारी ने भी पुलिस टीम के फ़राज़ और पीड़िता की तलाश में निकलने की जानकारी दी थी।

बताया जा रहा है कि आगे की कार्रवाई के लिए पीड़िता और आरोपित को पूर्णिया लाने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि पीड़िता की बरामदगी के लिए हिन्दू संगठनों ने पूर्णिया में प्रदर्शन किया था। इस दौरान मामले को लव जिहाद बताते हुए थाना प्रभारी मेराज हुसैन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया