बिहार पुलिस ने नदी में फेंक दिया दुर्घटना में मरे शख्स का शव: पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल तक नहीं भेजा, डंडे के सहारे पुल से गिरा दिया

बिहार में पुलिसकर्मियों ने एक शव को बिना अस्पताल भेजे नदी में फेंक दिया। (चित्र साभार: @UtkarshSingh/X)

बिहार पुलिस की संवेदनहीनता का एक और उदाहरण सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों ने सड़क दुर्घटना में में मारे गए एक व्यक्ति का शव बिना अस्पताल भिजवाए ही सीधे नदी में फेंक दिया। उसके शव को अमानवीय तरीके से नदी में फेंका गया। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के फकुली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसे एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया था। ट्रक से कुचले जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बाद में घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को ना ही अस्पताल में भेजा और ना ही उसका पंचनामा किया। शव को सीधे सड़क से उठा कर कुछ पुलिसकर्मियों ने अमानवीय तरीके से डंडे से पुले के ऊपर से नदी में फेंक दिया।

पुलिस के इस कृत्य को आसपास मौजूद लोगों ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस की आलोचना हुई। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि रक्तरंजित शव को पुलिसकर्मी डंडे के सहारे से पुल के ऊपर से नदी में फेंक देते हैं। इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने रात को शव वापस निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के पहले शव के अपमान और फिर उसे वापस निकालने के कृत्य की भी वीडियो बन गई।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का इस मामले में कहना है कि शव को तो पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था, लेकिन सड़क पर पड़े अवशेषों को नदी में फेंका गया।

हालाँकि, वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी शव को पैर से पकड़ कर उसे नदी में फेंकने के लिए पुल की रेलिंग पर रखते हैं। इसके पश्चात शव को दूस्रापुलिस कर्मी डंडे के सहारे से नदी की तरफ पलट देता है। वीडियो में घटनास्थल पर काफी लोग भी खड़े भी दिखाई देते हैं। जिले के एसएसपी ने कहा है कि वह दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच के उपरान्त कार्रवाई करेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया