Friday, March 28, 2025
Homeदेश-समाजबिहार पुलिस ने नदी में फेंक दिया दुर्घटना में मरे शख्स का शव: पोस्टमॉर्टम...

बिहार पुलिस ने नदी में फेंक दिया दुर्घटना में मरे शख्स का शव: पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल तक नहीं भेजा, डंडे के सहारे पुल से गिरा दिया

शव को सीधे सड़क से उठा कर कुछ पुलिसकर्मियों ने अमानवीय तरीके से डंडे से पुले के ऊपर से नदी में फेंक दिया।

बिहार पुलिस की संवेदनहीनता का एक और उदाहरण सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों ने सड़क दुर्घटना में में मारे गए एक व्यक्ति का शव बिना अस्पताल भिजवाए ही सीधे नदी में फेंक दिया। उसके शव को अमानवीय तरीके से नदी में फेंका गया। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के फकुली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसे एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया था। ट्रक से कुचले जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बाद में घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को ना ही अस्पताल में भेजा और ना ही उसका पंचनामा किया। शव को सीधे सड़क से उठा कर कुछ पुलिसकर्मियों ने अमानवीय तरीके से डंडे से पुले के ऊपर से नदी में फेंक दिया।

पुलिस के इस कृत्य को आसपास मौजूद लोगों ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस की आलोचना हुई। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि रक्तरंजित शव को पुलिसकर्मी डंडे के सहारे से पुल के ऊपर से नदी में फेंक देते हैं। इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने रात को शव वापस निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के पहले शव के अपमान और फिर उसे वापस निकालने के कृत्य की भी वीडियो बन गई।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का इस मामले में कहना है कि शव को तो पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था, लेकिन सड़क पर पड़े अवशेषों को नदी में फेंका गया।

हालाँकि, वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी शव को पैर से पकड़ कर उसे नदी में फेंकने के लिए पुल की रेलिंग पर रखते हैं। इसके पश्चात शव को दूस्रापुलिस कर्मी डंडे के सहारे से नदी की तरफ पलट देता है। वीडियो में घटनास्थल पर काफी लोग भी खड़े भी दिखाई देते हैं। जिले के एसएसपी ने कहा है कि वह दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच के उपरान्त कार्रवाई करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।

जस्टिस यशवंत वर्मा पर नहीं होगी FIR, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका: कहा- इंटरनल कमेटी कर रही जाँच, अभी यह सब करने का...

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के FIR नहीं दर्ज की जाएगी। यह माँग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।
- विज्ञापन -