सावन की सोमवारी पर शिव मंदिर में भजन बजाने पर विवाद, पुजारी की पीट-पीटकर हत्या का दावा: बिहार पुलिस बोली- हार्ट अटैक से हुई मौत

बिहार में भजन विवाद में पुजारी की हत्या का दावा (फोटो साभार: ETV)

बिहार के वैशाली जिले के एक शिव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी (17 जुलाई 2023) पर भजन बजाने को लेकर विवाद हो गया। दावा किया जा रहा है कि भजन को लेकर आपत्ति जताने वालों ने 68 साल के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लेकिन बिहार पुलिस का कहना है कि पुजारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाँव असतपुर सतपुरा का है। यहाँ के शिव मंदिर में सोमवार को भजन बज रहा था। तभी कुछ लोग बाजा बंद करवाने के लिए मंदिर में आ गए। इनलोगों की आपत्ति पर पुजारी शिवनारायण गिरी ने साउंड कम कर दी। लेकिन विरोध करने वाले लोग बाजा पूरी तरह से बंद करवाने पर अमादा थे। कथित तौर पर इससे इनकार करने पर विरोध करने वाले लोग पुजारी की पिटाई करने लगे।

पुजारी के शिष्य विकास कुमार के अनुसार बाजा बंद करवाने आए लोगों से उसका ही विवाद हुआ था। बीच-बचाव करने के लिए पुजारी आए तो इनलोगों ने उन पर हमला कर दिया। रौशन कुमार नाम के एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार पहले विकास कुमार के साथ मारपीट की गई। जब पुजारी उसे बचाने आए तो उनकी भी पिटाई कर दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

अन्य ग्रामीण भी पिटाई से ही मौत का दावा कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में भजन का विरोध करने वालों के नाम सुजीत कुमार,अन्नू कुमार, सोनू कुमार और विकास कुमार बताया गया। ​सुजीत, अन्नू और सोनू आपस में भाई हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया