तेलंगाना में बीजेपी नेता को कार समेत फूँका, डिक्की में मिला खाक हो चुका शव: घर से तिरुपति जाने की बात कहकर निकले थे

श्रीनिवास का शव जलकर राख हो चुका था इसलिए उनकी पत्नी उन्हें पहचान नहीं पाईं।

तेलंगाना के मेडक जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वी श्रीनिवास प्रसाद (45) को अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार समेत आग लगाकर उनकी हत्या कर दी। वो तेलंगाना के मेडक जिले में अपनी जली हुई कार की डिक्की में मृत पाए गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (11 अगस्त 2021) को तड़के मेडक पुलिस को सूचना मिली कि कार की डिक्की में एक शव पड़ा है, जिसे कुछ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने भाजपा नेता का शव बरामद कर लिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1425232999189082113?ref_src=twsrc%5Etfw

मेडक जिले के पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनिवास को उनकी कार के साथ आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले की जाँच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास सोमवार (9 अगस्त 2021) को घर से दोस्तों संग तिरुपति जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन सोमवार रात से ही उनका मोबाइल फोन ऑफ हो गया। बताया जाता है कि श्रीनिवास आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए थे। इससे पहले भी उनपर जानलेवा हमले किए गए थे, लेकिन वो बच जाते थे। हत्या के एक केस में उन्हें आरोपित बनाया गया था और कुछ साल पहले ही वह जेल से बाहर आए थे। मेडक जिले में स्थित सिनेमैक्स थिएटर श्रीनिवास का ही था। उनका बिजनेस को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद भी चल रहा था।

जलकर राख हो चुकी थी बॉडी

गाड़ी के साथ फूँके गए श्रीनिवास का शव लगभग जलकर राख हो चुका था। इसी कारण उनकी पत्नी हिमावती उनके शव की भी पहचान नहीं कर पाई हैं। फिलहाल पुलिस ने उनके डीएनए सैंपल को जाँच के लिए लैब में भेज दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया