नमाज के बहाने रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुँचा सरफराज, ट्रेन की चपेट में आकर मौत: घटना का वीडियो वायरल

मृतक मोहम्मद सरफराज (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

सोशल मीडिया की सनक कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है। हैदराबाद में इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश में एक लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई। वह रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना हैदराबाद के सनतनगर इलाके की है। जहाँ, 16 वर्षीय मोहम्मद सरफराज अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे इंस्टाग्राम रील बनाने पहुँचा था। सरफराज और उसके दोस्तों के बीच ट्रेन के सामने दौड़ने की शर्त लगी थी। इस दौरान एक अन्य दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। सरफराज और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहे थे। लेकिन इसी दौरान वह उस ट्रैक पर गिर गया जिस पर ट्रेन चल रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर सरफराज के अब्बा ने कहा है, “मेरा लड़का नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था। मैंने उससे कहा था कि घर पर ही नमाज पढ़ लो लेकिन वह नहीं माना और मस्जिद जाने की बात कहते हुए घर से चला गया। इसके एक घण्टे बाद सरफराज के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़के मुजम्मिल और सोहेल घर आए। लड़कों ने बताया कि सरफराज बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद जब उसने मौके पर जाकर देखा तो सरफराज मर चुका था।”

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके से सरफराज का मोबाइल भी बरामद किया है। इस मोबाइल में उसका रील वाला वीडियो भी बरामद हुआ। वीडियो में सरफराज रेलवे ट्रैक के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, उसके ठीक पीछे ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है। मामले की शुरुआती जाँच के बाद पुलिस ने कहा है कि रील बनाने के दौरान ही हादसा हुआ। पुलिस सरफराज के दोनों दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया