Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजनमाज के बहाने रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुँचा सरफराज, ट्रेन की चपेट में...

नमाज के बहाने रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुँचा सरफराज, ट्रेन की चपेट में आकर मौत: घटना का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए सरफराज और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे गए थे। लेकिन इसी दौरान वह उस ट्रैक पर गिर गया जिस पर ट्रेन चल रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया की सनक कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है। हैदराबाद में इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश में एक लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई। वह रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना हैदराबाद के सनतनगर इलाके की है। जहाँ, 16 वर्षीय मोहम्मद सरफराज अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे इंस्टाग्राम रील बनाने पहुँचा था। सरफराज और उसके दोस्तों के बीच ट्रेन के सामने दौड़ने की शर्त लगी थी। इस दौरान एक अन्य दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। सरफराज और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहे थे। लेकिन इसी दौरान वह उस ट्रैक पर गिर गया जिस पर ट्रेन चल रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर सरफराज के अब्बा ने कहा है, “मेरा लड़का नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था। मैंने उससे कहा था कि घर पर ही नमाज पढ़ लो लेकिन वह नहीं माना और मस्जिद जाने की बात कहते हुए घर से चला गया। इसके एक घण्टे बाद सरफराज के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़के मुजम्मिल और सोहेल घर आए। लड़कों ने बताया कि सरफराज बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद जब उसने मौके पर जाकर देखा तो सरफराज मर चुका था।”

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके से सरफराज का मोबाइल भी बरामद किया है। इस मोबाइल में उसका रील वाला वीडियो भी बरामद हुआ। वीडियो में सरफराज रेलवे ट्रैक के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, उसके ठीक पीछे ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है। मामले की शुरुआती जाँच के बाद पुलिस ने कहा है कि रील बनाने के दौरान ही हादसा हुआ। पुलिस सरफराज के दोनों दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमीरी का लालच, सनातन की बुराई, मुस्लिम लड़कों को टारगेट… छांगुर पीर 3 तरीके से करवाता था धर्मांतरण: पीड़िता ने बताया- शागिर्द मेराज ने...

छांगुर पीर धर्मांतरण कराने के लिए कई तरीके अपनाता था। इनमें सबसे पहला तरीका था मुस्लिम युवकों से हिंदू लड़कियों को दोस्ती कर निकाह कराना।

‘पायलट की गलती’ या फ्यूल कंट्रोल स्विच में तकनीकी खराबी: 2018 की FAA एडवायजरी ने उठाए नए सवाल, बताया था- गड़बड़ हो सकती है...

एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर हादसे के बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर चर्चा चालू हो गई है। इसको लेकर 2018 में FAA ने एक एडवायजरी जारी की थी।
- विज्ञापन -