CDS जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बीच विराट कोहली का मजाकिया ट्वीट, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

विराट कोहली (बाएँ) और CDS बिपिन रावत (दाएँ)

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर 2021) को भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की पीआर टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक नकली बाइक की सवारी करते हुए फोटो साझा किया है, जिसने भारतीय क्रिकेटर मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहली के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में वह एक नकली बाइक पर हेलमेट लगाए और भौहें सिकुड़े हुए बैठे हुए हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, ”एक समय की बात है। #80skids #backinthedays.”

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिकेटर को आज की सबसे बड़ी खबर से बेखबर होने और विज्ञापनों में डूबे रहने के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया है।

नेटिजन्स ने विराट कोहली को जमकर लताड़ा

विराट की पोस्ट से आक्रोशित एक यूजर ने लिखा, ”इस समय इस बेवकूफ और इसके पोस्ट को देखो। पैथेटिक लूजर।”

एक अन्य ट्विटर यूजर ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें हेलीकॉप्टर क्रैश पर ट्वीट करने का समय नहीं है, लेकिन इस तरह का बकवास पोस्ट करने का समय है। शर्मनाक।

विप्रा श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने कोहली को लताड़ते हुए उन्हें सलाह दी कि वे अपनी पीआर टीम को ताजा खबरों से रूबरू न होने और देश में आज के दिन एक बड़ी दुर्घटना के बीच इस तरह का वाहियात ट्वीट पोस्ट करने के लिए हटाएँ।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, “सीडीएस बिपिन रावत की हालत नाजुक है और यहाँ आप इस तरह की हरकत कर रहे हैं। कुछ शर्म बची है।”

बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में आज भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस रावत की मौत की पुष्टि की है। इस दुर्घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। यह हैलीकॉप्टर कोयम्बटूर से सुलुर की ओर उड़ान भर रहा था, जहाँ जनरल बिपिन रावत को लेकर कॉलेज में लेक्चर सीरीज के लिए जाना था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया