‘मेरी दोस्त को जेल से बाहर निकलवाओ, वरना…’: इंस्टा चैट सामने आने के बाद पंजाब MMS कांड में नया मोड़, यूनिवर्सिटी का कर्मचारी गिरफ्तार

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में चौथे आरोपित को किया गया गिरफ्तार (तस्वीर साभार: India Today )

पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के वीडियो लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक छात्रा के पास से 12 क्लिप बरामद किए हैं और इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके पास से भी 33 वीडियो मिलने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित का नाम मोहित है, वह यूनिवर्सिटी की मेस में काम करता है। उस पर आरोप है कि वह इस मामले में गिरफ्तार लड़की को हॉस्टल की लड़कियों का वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था।

पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए सभी 12 वीडियो क्लिप आरोपित लड़की के ही हैं, जिसके वकील ने सोमवार (19 सितंबर, 2022) को स्वीकार किया था कि उसकी मुवक्किल ने एक अन्य छात्रा का वीडियो बनाया था। जबकि युवक से 33 वीडियो मिलने की खबर सामने आई है। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में छात्राओं को अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। मैसेज भेजने वाली युवती की चैट भी सामने आई है। इसमें लिखा है, “उसको जेल से निकलवाओ मेरी फ्रेंड को दो दिन में, वरना वेट एंड वॉच। तुम्हारा वीडियो भी है मेरे पास है।” इस पर छात्रा ने कहा कि कौन-सी वीडियो वायरल करने की बात कर रही है। छात्रा ने जवाब में कहा कि वह पुलिस को इसकी शिकायत देगी और उसे भी उसकी सहेली के साथ जेल में रहना पड़ेगा। इसके बाद युवती ने अपनी चैट डिलीट कर ली, लेकिन छात्रा ने उस चैट का स्क्रीनशॉट ले लिया था।

फोटो साभार: दैनिक जागरण

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में अब तक छात्रा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मोहित को पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी ने हिरासत में ले लिया गया है। वहीं तीनों आरोपितों को खरार कोर्ट से 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि हाल में पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) के हॉस्टल से ‘छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल’ होने का मामला सामने आया था। खबरों में कहा गया था कि हॉस्टल की ही एक छात्रा ने वीडियो बनाकर लीक किए, जिसके कारण कुछ लड़कियों ने आत्महत्या की कोशिश की। इस पर पुलिस ने बताया कि हॉस्टल की किसी लड़की ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। एक लड़की को एंजायटी के कारण अस्पताल भेजा गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया