Wednesday, June 11, 2025
Homeदेश-समाज'उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था': MMS कांड की आरोपित छात्रा के वकील का...

‘उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था’: MMS कांड की आरोपित छात्रा के वकील का दावा, पुलिस ने तीनों आरोपितों को 7 दिन के रिमांड पर लिया

सस्पेंड होने वाली कर्मचारियों में वो महिला वॉर्डन भी शामिल है, जिसे एक अन्य वायरल वीडियो में आरोपित छात्रा को डाँटते देखा गया था।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में वायरल वीडियो विवाद के बाद हुए प्रदर्शन के 2 दिन बीत जाने के बाद आरोपित लड़की के मोबाइल से 2 वीडियो मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक वीडियो खुद गिरफ्तार लड़की का है, जबकि दूसरा किसी और लड़की का। पुलिस ने इन दोनों वीडियो को जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। यह जानकारी आरोपित लड़की के वकील संदीप शर्मा ने ANI को सोमवार (19 सितम्बर, 2022) को दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित लड़की के वकील का ये भी कहना है कि लड़की को एक लड़के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस से पहले मोहाली पुलिस और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने कहा था कि लड़की ने सिर्फ अपने वीडियो अपने दोस्त को भेजे थे न कि किसी और लड़की के। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जाँच में उन्हें आरोपित लड़की के मोबाइल फोन में किसी और का वीडियो नहीं मिला था। इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को खरार कोर्ट से 7 दिन की रिमांड पर लिया है। अब पुलिस इन तीनों से विस्तृत पूछताछ करेगी।

तीनों की पेशी के दौरान कोर्ट में मीडियाकर्मियों के साथ कई अन्य लोगों की भारी भीड़ थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी किए थे। गिरफ्तार तीनों आरोपित (1 छात्रा और 2 छात्र) इसी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ही पढ़ाई करते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाते हुए गर्ल्स हॉस्टल की 2 वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाली कर्मचारियों में वो महिला वॉर्डन भी शामिल है, जिसे एक अन्य वायरल वीडियो में आरोपित छात्रा को डाँटते देखा गया था।

दरअसल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर मोहाली, पंजाब में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस मामले के सामने आने के बाद कुछ लड़कियों द्वारा आत्महत्या के प्रयास के दावों का खंडन करते हुए पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कुछ लड़कियाँ बेहोश हो गईं थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

गौरतलब है कि 18 सितम्बर ,2022 को अचानक ही चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एक छात्रा पर 60 लड़कियों का नग्न वीडियो बनाने का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा हो गया। कई लड़कियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। चंडीगढ़ पुलिस ने हालात को सँभालने का प्रयास किया और आरोपित छात्रा सहित हिमाचल प्रदेश से 31 और 23 वर्षीय 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब हिमांशी नरवाल के बयान से मिली नैरेटिव को धार, तो वामपंथी मीडिया ने बनाया हीरो: अब अब्बू-बेटे की जोड़ी ने बनाई अश्लील AI...

हिमांशी नरवाल के सहारे एक्टिविज्म करने वाला वामपंथी मीडिया तब शांत हो गया जब मुस्लिमो बाप-बेटे ने उनके AI से अश्लील वीडियो बना वायरल किए।

कर्मचारियों और यात्रियों के टैक्स के पैसे तक खा गए विजय माल्या, अब पॉडकास्ट में खेल रहे ‘विक्टिम कार्ड’: अभी भी बैंकों का ₹7000...

कहीं विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे कर्मचारियों द्वारा तो कहीं कई लोग अनिश्चितकाल के लिए अनशन पर थे, लेकिन विजय माल्या पार्टियों में मशगूल थे। कर्मचारियों से PF और टैक्स के पैसे भी लिए, लेकिन सरकार को नहीं दिए।
- विज्ञापन -