छठ पर्व पर 10 नवंबर को यूपी में रहेगा अवकाश: योगी सरकार ने जारी किया आदेश

छठ पर्व पर 10 नवंबर को यूपी में रहेगा अवकाश: योगी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छठ पर्व पर अवकाश घोषित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, वहाँ के जिलाधिकारी 10 नवंबर को स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (8 नवंबर) को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए छठ पूजा व कार्तिक मास में होने वाले त्योहारों के प्रबंधन के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश

उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को छठ का पर्व है। छठ के अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ आदि महानगरों में नदियों, सरोवरों आदि पर भीड़भाड़ की संभावना रहती है। ऐसे में नदियों, तालाबों आदि के तटों पर साफ-सफाई तथा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए।

बता दें कि राज्य के डीजीपी मुकुल गोयल ने छठ पर्व से संबंधित आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया