आकिब जावेद ने नौकरी दिलाने के नाम पर किया हिंदू लड़की का बलात्कार, मारपीट करके धर्मांतरण का दबाव बनाया: मिन्नतों के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा

पीड़ित लड़की (बाएँ), आरोपित आकिब जावेद (दाएँ) (फोटो साभारः IBC24)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव जिहाद, बलात्कार और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आकिब जावेद नामक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू लड़की का बलात्कार किया और जब लड़की ने शादी की बात की तो आकिब उससे मारपीट करके उस पर धर्मांतरण का दबाव डालने लगा। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित आकिब को गिरफ्तार कर लिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि आकिब जावेद ने लड़की को नौकरी दिलाने की बात कही थी। बाद में उसने पीड़िता को प्राइवेट नौकरी दिलाई, लेकिन उसके बाद वो उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। लड़की के मुताबिक, आकिब ने नौकरी दिलाने के बदले में उसका रेप किया। लड़की ने जब इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपित आकिब उससे शादी करने का वादा करने लगा।

इसके बाद वह लड़की का लगातार शारिरिक शोषण करता रहा। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई। पीड़िता का कहना है कि बीते साल आकिब जावेद के जन्मदिन पर जब उसने गर्भवती होने की खुशखबरी सुनाई, तब आकिब ने उसके साथ मारपीट की थी। यही नहीं, दोनों बार गर्भवती होने पर आरोपित ने पीड़ित लड़की को जबरदस्ती दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था।

इन सबके बावजूद जब लड़की ने आकिब से फिर शादी करने के लिए कहा तब भी उसके साथ मारपीट हुई। वहीं, जब लड़की आरोपित से बार-बार शादी करने की बात कहने लगी तब वह लड़की पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने लगा। लड़की के मना करने पर आकिब उसके साथ मारपीट करने के साथ ही कई तरीके से परेशान करता था। 

पीड़िता का आरोप है कि आकिब हर बात पर उसे मारता था। यहाँ तक कि जब लड़की ने उससे हिंदू रीति रिवाजों से शादी करने के लिए कहा तब भी उसने पीड़िता के साथ मारपीट की थी। यही नहीं, लड़की ने उस पर आईफोन छीनने तथा नकदी हड़पने का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित लड़की का कहना है कि आकिब की मारपीट और धर्मांतरण के दबाव से तंग आकर उसने बीते सप्ताह पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन तब पुलिस ने आकिब के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज कर उसे थाने से भगा दिया था। इसके बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर आईजी बद्रीनारायण मीणा के पास गई। जहाँ, आईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित आकिब जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया