छात्रा से रेप में NSUI का नेता गिरफ्तार: रुहाब मेनन ने मदद के नाम पर पहले दोस्ती की, फिर जंगल ले जाकर की दरिंदगी

बलात्कार के आरोप में NSUI महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार (फोटो साभार: IBC 24)

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक छात्रा से रेप का आरोपित रुहाब मेनन गिरफ्तार किया गया है। वह कॉन्ग्रेस के छात्र संगठन NSUI का प्रदेश महासचिव रहा है। उसे भानु प्रतापपुर में हो रहे उप चुनाव में भी पार्टी ने जिम्मेदारी दे रखी थी। रिपोर्टों के अनुसार रुहाब ने मदद के बहाने छात्रा से दोस्ती की। फिर जंगल में ला जाकर उसके साथ जबर्दस्ती की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता कांकेर के ही एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। आरोपित रुहाब ने कॉलेज में एडमिशन के दौरान उसकी मदद की थी। इसके बाद, वह लगातार पीड़िता के संपर्क में रहने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कुछ महीने पहले एडमिशन के दौरान रुहाब ने उसकी मदद की थी। एडमिशन के दौरान ही उसने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद अक्सर ही वह फोन पर बातें करता था।

बुधवार (16 नवंबर 2022) को रुहाब ने पीड़िता को फोन कर स्थानीय घड़ी चौक बुलाया था। जहाँ वह पढ़ाई की बातें करने के बाद घूमने के बहाने पीड़िता को कार में बैठा लिया। पीड़िता का कहना है कि कार में बैठाने के बाद रुहाब जबरन उसे सिंगारभाठ के जंगल में लेकर चला गया। जहाँ, उसने जंगल में ही कार रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया।

कहा जा रहा है कि रुहाब की ​हरकतों को लेकर संगठन को पहले से ही जानकारी थी। इसलिए 15 नवंबर को उसे अनुशासनहीनता के आरोप में एनएसयूआई से निलंबित कर दिया गया था। करने का कारण बताते हुए निलंबित किया गया है। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि रेप के बाद रुहाब ने इसकी शिकायत नहीं करने की धमकी भी छात्रा को दी थी। लेकिन उसके चंगुल से छूटते ही वह पुलिस के पास पहुँच गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया