कॉन्ग्रेस नेता ने सबके सामने माँ को मारा थप्पड़… क्योंकि 3 साल के बच्चे ने खेल-खेल में कार में खरोंच लगा दी: Video

बीच सड़क पर महिला को मारते हुए कॉन्ग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ के रायपुर के गोबरा थाना क्षेत्र में कॉन्ग्रेस पार्षद ने बीच सड़क पर एक महिला को पीट डाला। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई। कथित तौर पर महिला के बेटे ने कॉन्ग्रेस पार्षद की गाड़ी की नेमप्लेट पर स्क्रैच मारा था। इसी के कारण पहले उनके बेटे ने बच्चे के माता-पिता के साथ बदसलूकी की और बाद में स्वयं कॉन्ग्रेस नेता ने बच्चे की माँ को झापड़ मार दिया।

पूरा मामला नवापुरा इलाके का है। यहाँ बुधवार (मार्च 24, 2021) को नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 के कॉन्ग्रेस पार्षद मंगराज सोनकर की कार के नेमप्लेट पर एक 3 साल के मासूम ने खेलते समय खरोंच मार दी। इसके बाद पार्षद के बेटे ने बच्चे को पीटा और शाम को जब मंगराज सोनकर घर लौटे तो उन्होंने उस मासूम के माता-पिता को बुलवा कर जलील किया। 

https://twitter.com/ZeeMPCG/status/1375034601807048704?ref_src=twsrc%5Etfw

दंपत्ति के बार-बार माफी माँगने पर भी कॉन्ग्रेस पार्षद शांत नहीं हुए। उन्होंने बीच सड़क पर बच्चे की माँ को थप्पड़ मारा। पूरी घटना रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।

वीडियो में देख सकते हैं कि कॉन्ग्रेस नेता महिला से धक्का-मुक्की करते हैं, जब पति बीच में आकर उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो उसे भी धक्का देकर महिला को झापड़ मार देते हैं। इसके बाद किसी अन्य महिला से बहस में उलझ जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का नाम दुर्गा साहू है। उसने थाने में शिकायत लिखवाई है। नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार ने बताया कि थाने में महिला ने पार्षद के द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करेगी।

https://twitter.com/KunalMi32864029/status/1374966395910283264?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो शेयर करके लोग पुलिस पर केस न दर्ज करने का आरोप लगा रहे हैं। वहाँ लिखा जा रहा है, “ये गोबरा नवापारा के वार्ड 16 के पार्षद मंगराज सोनकर द्वारा एक महिला को बेहरमी से झापड़ मारा गया और उनकी सास को बाल पकड़ के घसीटा गया। अब पीड़िता थाना में FIR कराने गई पर पुलिस द्वारा शिकायत लिखने से मना कर दिया और पक्ष को कमजोर किया गया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया