4 हत्याओं में आरोपित कॉन्ग्रेस नेता ने शक में अपनी पत्नी को गोली से मारा: फरार ऋषभ भदौरिया की तलाश जारी, लूट केस में भी है आरोपित

कॉन्ग्रेस नेता ने पत्नी को मारी गोली (तस्वीर साभार: हिंदुस्तान)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कॉन्ग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया अपनी पत्नी को गोली मार कर फरार हो गया। भदौरिया ने रविवार (6 जून 2022) रात 3 बजे इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके दो बच्चे गहरी नींद में थे जो गोली की आवाज सुनकर जग गए। वहीं आसपास रह रहे परिजन भी दहशत में आ गए।

पूरा मामला, शहर के थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी का है। ऋषब यहाँ अपनी पत्नी भावना और 2 बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि देर रात उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ और उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुन बच्चों की नींद खुली तो वो माँ को देख सहम गए। इसके बाद घर के आसपास रह रहे कुछ रिश्तेदार गोली की आवाज सुनकर वहाँ पहुँचे। लेकिन ऋषभ तब तक फरार था। लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी और अब आगे पुलिस इस मामले में आगे की जाँच में जुटी है।

सामने आई जानकारी के अनुसार, कॉन्ग्रेस के पूर्व जिला प्रवक्ता रहे ऋषभ के सिर पर खून सवार देख उनकी पत्नी भावना खुद को बचाने बाहर भागी थी लेकिन ऋषभ रुका नहीं। परिजनों ने बताया कि एक माह से ऋषभ की अपनी पत्नी से खटपट थी। उसे शक था कि भावना उससे बातें छिपाती हैं। जब रविवार रात दोबारा कॉन्ग्रेस नेता को 3 बजे यह सब याद आया तो उसने भावना पर चिल्लाना शुरू कर दिया और थोड़ी देर बाद उसके सिर को टारगेट करके गोली चला दी।

ऋषभ के पिता की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज हुआ। आरोपित अभी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आगे जाँच हो रही है। शरुआत में बस शक वाला एंगल सामने आया है। लेकिन बता दें कि ऋषभ भदौरिया के खिलाफ साल 2020 में भी कार्रवाई हुई थी। उसके ऊपर पहले से लूट और 4 हत्याओं के केस दर्ज हो रखे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया