पोल खुली तो AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने लॉक किया घर: यहीं से दंगाइयों ने फेंके थे पेट्रोल बम

आम आदमी पार्टी के काउंसलर ताहिर हुसैन के घर के छत पर जमा पत्थर

आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन ने अपना घर बंद कर लिया है। उसने अपने घर के दरवाजे को लॉक कर दिया है। ऐसा इसीलिए, क्योंकि लगातार एक के बाद एक वायरल होते विडियो के बाद उसकी पोल खुल रही थी। वायरल हुए विडियो में उसके घर से लगातार बमबारी और पत्थरबाजी होते देखी जा सकती है। आरोप है कि हुसैन के घर से दंगाई पेट्रोल बम फ़ेंक रहे थे। पत्थरबाजी कर रहे थे। अंकित शर्मा सहित 4 लोगों की हत्या कर उनकी लाश नाली में फेंक देने का वीडियो भी वायरल हुआ। ये आरोप ताहिर हुसैन के गुंडों पर ही है।

ऑपइंडिया के रिपोर्टरों ने ताहिर हुसैन के घर के पास जाकर देखा, जहाँ पता चला कि उसने अपने घर को बंद कर रखा है। टीवी न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया तक लगातार चल रहा था कि ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर जमा कर के रखे गए हैं। उसके घर की छत पर पत्थरों के ढेर के कई वीडियो वायरल हुए थे। पोल खुलने के बाद मीडिया से ये सब छिपाने के लिए ही ताहिर हुसैन ने अपने घर का दरवाजा बोल्ट से लॉक कर दिया था।

पूरे मामले पर हुसैन की सफाई भी आई है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि उनके घर पर उपद्रवियों ने कब्ज़ा कर लिया है और उन्हें भगा दिया है। हालाँकि, वो उन्हीं कपड़ों में स्पष्टीकरण देने आ गए, जिन कपड़ों में उन्हें अपने छत पर डंडे लेकर घूमते हुए देखा गया था। अपना बचाव करते हुए ताहिर ने कहा:

मैंने पुलिस को बताया कि उपद्रवियों ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है। पुलिस फोर्स देर शाम करीब आठ 8:30 बजे ही पहुँच सकी। वहाँ पर सीनियर पुलिस अफसर डॉ. ए के सिंगला मौजूद थे। उनके साथ एक और वरिष्ठ अधिकारी थे, जिनका नाम उन्होंने ज्वाइंट सीपी आलोक जी बताया। पुलिस अधिकारियों ने मुझे सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि मैं अपने परिवार को निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जा सकता हूँ। पूरी तलाशी के बाद पुलिस ने परिसर को कब्जे में ले लिया और बिल्डिंग की छत पर पुलिस तैनात हो गई।

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1232893438246424577?ref_src=twsrc%5Etfw

ताहिर हुसैन लगातार कई तरह की बातें कर अपना बचाव कर रहा है। कभी वो कह रहा है कि वो घर पर था ही नहीं तो कभी वो कह रहा है कि वह दोबारा अपने घर की स्थिति देखने आया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया