…जिन दिलबर नेगी का हाथ-पैर काटकर आग में फेंका था, उनकी हत्या के आरोप में शाहनवाज गिरफ्तार

दिलबर सिंह नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिछले दिनों दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगे का शिकार हुए दिलबर सिंह नेगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहनवाज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शाहनवाज पर गोकुलपुरी हिंसा के दौरान दिलबर नेगी की नृशंसता से हत्या किए जाने का आरोप है। गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में दिलबर नेगी की हत्या को लेकर मामला दर्ज किया गया था। बृजपुरी के अनिल स्वीट हाउस में 26 फरवरी को दिलबर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।

https://twitter.com/ANI/status/1236151553527963649?ref_src=twsrc%5Etfw

दिलबर अनिल स्वीट हाउस में काम करते थे। दिलबर सिंह नेगी को दंगाइयों की भीड़ ने तलवार से काटने के बाद जलते हुए घर में आग के हवाले कर दिया था। दंगाइयों ने दिलबर सिंह नेगी के हाथ और पैर काटने के बाद उनके शरीर के बाकी हिस्से को जलती आग में फेंक दिया था। 

बता दें कि दिलबर सिंह नेगी उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित थलीसैण ब्लॉक से सम्बन्ध रखते थे। उनके करीबी श्याम सिंह ने ऑपइंडिया को बताया था कि 23 फरवरी की शाम कुछ दंगाई शाहदरा इलाके में शोर मचाते हुए घुसे। दंगाइयों ने नेगी को अपना पहला निशाना बनाया। उनके हाथ-पैर काट दिए। फिर पास की दुकान में लगी आग में झोंक दिया। उनके साथ बिल्डिंग में उनके दो अन्य साथी भी मौजूद थे लेकिन वो वहाँ से भाग निकलने में कामयाब रहे।

26 फरवरी को जब दुकान मालिक अनिल पाल पुलिस के साथ अपनी दुकान का हाल जानने वहाँ पहुँचे तो उन्हें मृतक नेगी का शरीर दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के पास मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो दंगाइयों को देखकर बिल्डिंग से कूदने की कोशिश कर रहे थे। दिलबर उत्तराखंड से सिर्फ 6 महीने पहले ही दिल्ली आए थे। नेगी के शव से हाथ और पैर गायब थे, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा राख के ढेर में मौजूद था। यानी जलने से पहले उनके शरीर के इन भागों को काट दिया गया था।

हाथ काटा, पैर काटा, माँस के टुकड़े की तरह आग में फेंक दिया: मृतक दिलबर नेगी का विडियो वायरल

दिलबर सिंह नेगी के हाथ-पैर काट दंगाइयों ने दुकान की आग में झोंका: बचकर भागे श्याम ने बताई आपबीती

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया