कॉन्ग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार: माँ-बहन की गंदी वाली गाली, सरकारी लोगों को बनाया था सरेआम मुर्गा

MCD कर्मियों को पीटने वाले कॉन्ग्रेस नेता आसिफ़ मोहम्मद गिरफ्तार

दिल्ली के ओखला में MCD कर्मचारियों की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी शाहीन बाग़ थाने से की गई है। यह गिरफ्तारी आज 27 नवम्बर 2021 (शनिवार) की सुबह हुई है। वीडियो में भद्दी-भद्दी गालियों के साथ वो सड़क के किनारे पर चार लोगों को मारते दिख रहे थे। चारों पीड़ितों को माफ़ी माँगते और हाथ जोड़ते भी देखा जा सकता है। आसिफ के साथ कुछ अन्य लोग भी हैं, जो उनके इस काम का समर्थन करते सुनाई दे रहे हैं।

वीडियो में ही आरोपित आसिम मोहम्मद खान कह रहे हैं कि ये आम आदमी के बैनर नहीं हटाते, कॉन्ग्रेस के ही बैनर हटाते हैं। एक दिन पहले 26 नवम्बर को ही दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी। इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आसिफ मोहम्मद के खिलाफ एक्शन लेने की माँग उठ रही थी।

वसीम अकरम त्यागी ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मुसलमान ओखला में रहते हैं। यहीं पर जामिया जैसा प्रतिष्ठित संस्थान भी है। लेकिन इस इलाक़े का दुर्भाग्य देखिए कि यहाँ के अवाम को ऐसे जाहिल नेता मिले हैं। ये महाशय ओखला के पूर्व विधायक हैं, और केरल के राज्यपाल के भाई भी हैं।’

नारद मुनि नाम के ट्विटर हैंडल ने शीर्षक दिया है – “एक डरा हुआ मुस्लिम”

सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य रईस खान पठान ने लिखा है, “ये जनाब ओखला से कॉन्ग्रेस के विधायक हैं, और गरीब मज़दूरों को सिर्फ़ पोस्टर उतारने पर बेरहमी से मार रहे और अपशब्द का प्रयोग भी कर रहे हैं। क्या यही है कॉन्ग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की जनता से प्यार की राजनीति है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मेरी विनती है कि इस घटना पर कार्यवाही करें। पूर्व विधायक हैं, सरकार में ना रहते हुए इतनी गुंडागर्दी तो सोचिए सरकार में होकर क्या करते।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया