दिल्ली के ओखला में MCD कर्मचारियों की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी शाहीन बाग़ थाने से की गई है। यह गिरफ्तारी आज 27 नवम्बर 2021 (शनिवार) की सुबह हुई है। वीडियो में भद्दी-भद्दी गालियों के साथ वो सड़क के किनारे पर चार लोगों को मारते दिख रहे थे। चारों पीड़ितों को माफ़ी माँगते और हाथ जोड़ते भी देखा जा सकता है। आसिफ के साथ कुछ अन्य लोग भी हैं, जो उनके इस काम का समर्थन करते सुनाई दे रहे हैं।
Delhi Police says it has arrested former MLA Asif Mohammad Khan after a video of him abusing & assaulting on-duty MCD staff in Shaheen Bagh area went viral
— ANI (@ANI) November 27, 2021
वीडियो में ही आरोपित आसिम मोहम्मद खान कह रहे हैं कि ये आम आदमी के बैनर नहीं हटाते, कॉन्ग्रेस के ही बैनर हटाते हैं। एक दिन पहले 26 नवम्बर को ही दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी। इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आसिफ मोहम्मद के खिलाफ एक्शन लेने की माँग उठ रही थी।
The matter has been taken cognizance of. Concerned officials have been directed to take appropriate action.
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) November 26, 2021
वसीम अकरम त्यागी ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मुसलमान ओखला में रहते हैं। यहीं पर जामिया जैसा प्रतिष्ठित संस्थान भी है। लेकिन इस इलाक़े का दुर्भाग्य देखिए कि यहाँ के अवाम को ऐसे जाहिल नेता मिले हैं। ये महाशय ओखला के पूर्व विधायक हैं, और केरल के राज्यपाल के भाई भी हैं।’
एक डरा हुआ भारतीय मुस्लिम!
— नारद मुनि (@NaradMuni77) November 26, 2021
ओखला के पूर्व विधायक आसिफ खान कांग्रेस के पोस्टर हटाने पर MCD कर्मचारियों के साथ बदसुलूकी और मुर्गा बनाकर गाली गलौच करते नज़र आए।
साभार- @iAtulKrishan जी।@KapilMishra_IND @INCIndia @AamAadmiParty @DelhiBJYM @amitmalviya @Saurabh_MLAgk @DelhiPolice https://t.co/o2stlSmPn6
नारद मुनि नाम के ट्विटर हैंडल ने शीर्षक दिया है – “एक डरा हुआ मुस्लिम”
ये जनाब ओखला से कांग्रेस के विधायक हैं, और गरीब मज़दूरों को सिर्फ़ पोस्टर उतारने पर बेरहमी से मार रहे और अपशब्द का प्रयोग भी कर रहे हैं।
— रईस खान पठान 🇮🇳 (@PathanRaisKhan) November 26, 2021
क्या यही है कांग्रेस पार्टी की और @RahulGandhi जी की जनता के प्रति प्यार की राजनीति।@CPDelhi से मेरी विनती है की इस घटना पर कार्यवाही करें। pic.twitter.com/LswSrXiB23
सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य रईस खान पठान ने लिखा है, “ये जनाब ओखला से कॉन्ग्रेस के विधायक हैं, और गरीब मज़दूरों को सिर्फ़ पोस्टर उतारने पर बेरहमी से मार रहे और अपशब्द का प्रयोग भी कर रहे हैं। क्या यही है कॉन्ग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की जनता से प्यार की राजनीति है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मेरी विनती है कि इस घटना पर कार्यवाही करें। पूर्व विधायक हैं, सरकार में ना रहते हुए इतनी गुंडागर्दी तो सोचिए सरकार में होकर क्या करते।”