PFI का झंडा और ‘सर तन से जुदा’ का मैसेज: दिल्ली से पूर्व सैनिक हुए गायब, परिवार का दावा- कई दिनों से कुछ मुस्लिम पड़े थे पीछे

'सर तन से जुदा' का मैसेज मिलने के बाद पूर्व फौजी के परिवार ने दर्ज कराई थी शिकायत (फोटो साभार: ANI)

दिल्ली से एक पूर्व सैनिक गायब हैं। उनके परिजनों को उनके ही नंबर से ‘सर तन से जुदा इन अजमेर वाया पाकिस्तान’ का मैसेज आया है। साथ ही प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के झंडे की फोटो भेजी गई है। परिजनों का यह भी दावा है कि कुछ मुस्लिम कई दिनों से उनका पीछा कर रहे थे। गायब पूर्व सैनिक की पहचान राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।

प्रेम नगर थाना पुलिस ने मामल दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से पूर्व सैनिक के लापता होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सैनिक सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में काम करते हैं। आमतौर पर दोपहर 2 बजे तक वह अपने घर पर पहुँच जाते थे। लेकिन सोमवार (7 नवंबर 2022) को राजेंद्र प्रसाद घर नहीं पहुँचे। इसके बाद 2:30 पर राजेंद्र के फोन से उनकी पत्नी के फोन पर ‘सर तन से जुदा’ का मैसेज आया।

वहीं, पूर्व सैनिक की बेटी किरन ने दावा किया है कि कुछ मुस्लिम कई दिनों से उनके पिता का पीछा कर रहे थे। यह बात उनके पिता ने खुद घर में बताई थी। उन्होंने बताया था कि पीछा करने वाले मुस्लिम उन पर अपने संगठन में शामिल होने और धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। हालाँकि संगठन का नाम उन्होंने नहीं बताया था।

इस घटना के बाद से पूर्व सैनिक के परिवार वाले दहशत में हैं। रोहिणी के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “प्रेम नगर थाने में हमें सोमवार (7 नवंबर) को एक शिकायत मिली है कि पूर्व सैनिक राजेंद्र प्रसाद का अपहरण हो गया है। जिसके बाद हमने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। हमें बाद में पता चला कि उनकी पत्नी के व्हाट्सएप पर दो मैसेज आए हैं।”

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये मैसेज पहली बार आया है। हमारी टीम सभी एंगल से मामले की जाँच कर रही है। पुलिस स्कूल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खँगाल रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया