Video: जामिया-राजघाट मार्च के दौरान एक युवक ने लहराई पिस्तौल, फायरिंग में एक घायल

जामिया फायरिंग

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में गुरुवार (जनवरी 30,2020) को जामिया से लेकर राजघाट तक हुए मार्च के दौरान एक युवक ने बीच सड़क पर गोली चला दी। इस घटना में पत्रकारिता का एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र का नाम शादाब है। मौक़े पर मौजूद पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान गुलशन (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1222798700113735681?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सीएए एनआरसी के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया के सामने से राजघाट तक मार्च शुरू होने के बाद ये घटना घटी। जिसमें बड़ी संख्या में जामिया नगर, शाहीन बाग, ओखला, नूर नगर आदि इलाकों के लोग शामिल थे।

पहले की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को आशंका थी कि इस मार्च के दौरान भी कुछ हो सकता है। इसलिए पहले से ही उन्होंने जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ था।

बीच सड़क पर बंदूक चलाने वाले इस युवक को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह के मत आ रहे हैं। कुछ लोग युवक द्वारा लगाए गए नारों से उसकी पहचान कर रहे हैं। उसे संघी आतंकी बता रहे हैं और लगातार इस घटना को लेकर भाजपा को घेरा जा रहा है।

लेकिन, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब पहले से सुनियोजित था क्योंकि जहाँ ये सब हुआ वहाँ पहले से सब कैमरे तैयार थे, जैसे उनका फोकस उसपर ही हो। किसी में कोई हड़बड़ाहट नहीं है, जैसे उन्हें मालूम हो, सामने बंदूक लेकर खड़ा युवक उन्हें गोली नहीं मारेगा।

अपडेट: नई सूचनाओं के आने से हमें पता चला है कि जामिया में गोली चलाने का आरोपित नाबालिग है, अतः सम्बद्ध कानूनों के अनुसार उसका नाम बदल दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया