दिल्ली की ‘IAS फैक्ट्री’ में आग, तार से लटक-लटक कर तीसरी मंजिल से नीचे आए छात्र-छात्राएँ… मुखर्जी नगर का Video वायरल

मुखर्जी नगर में हादसा (साभार: NBT)

दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की पसंदीदा जगह मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार (15 जून 2023) को आग लग गई। तीसरी मंजिल पर फँसे छात्र-छात्राओं ने किसी तरह तार और रस्सी के सहारे कूद कर अपनी जान बचाई।

आज दोपहर 12 बजे के करीब ‘संस्कृति कोचिंग सेंटर’ में आग लग गई। यह कोचिंग सेंटर बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में स्थित है। इसके कारण छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। कुछ विद्यार्थी रस्सी के सहारे निकलने के चक्कर में फिसलकर नीचे गिर गए और जख्मी हो गए।

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह छात्र-छात्राएँ अपनी अपनी जान की बाजी लगाकर कोचिंग से निकल रहे हैं। वहीं, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कोई वीडियो बना रहा था तो कोई नीचे ही उनके गिरने की आशंका जाहिर कर रहा था। हालाँकि, जिस तरह से 10-10 छात्र-छात्राएँ एक ही रस्सी से लटकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही थीं, उससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

जिस समय कोचिंग सेंटर में आग लगी, उस समय वहाँ 200 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद थे। वहाँ फायर एग्जिट की भी व्यवस्था नहीं थी। इसके कारण विद्यार्थी खिड़की से कूदकर जान बचाने को मजबूर हुए।

पुलिस ने बताया कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। इसके कारण ऊपरी मंजिल पर धुआँ फैल गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कुल चार-पाँच छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया