दिल्ली में एसीपी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, रात में ट्रैफिक की कर रहे थे निगरानी

एसीपी संकेत कौशिक (फाइल फोटो)

दिल्ली में शनिवार (25 जुलाई 2020) की रात एसीपी (ट्रैफिक) संकेत कौशिक को एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना तब हुई जब वे यातायात व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।  उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना रात के लगभग 8:30 बजे के हुई। सहायक आयुक्त संकेत कौशिक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रजकौरी स्थित फ़्लाइओवर के नज़दीक यातायात व्यवस्था सँभाल रहे थे। 58 साल के संकेत कौशिक मूल रूप से अजमेर, राजस्थान के रहने वाले थे। दिल्ली की यातायात पुलिस में कार्यरत थे।  

उस इलाके में जलभराव होने की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर संकेत कौशिक और उनकी टीम हालात सामान्य करने के लिए आगे बढ़े। वह जैसे ही रजकौरी फ़्लाइओवर के नज़दीक पहुँचे तभी एक तेज़ रफ़्तार वाहन (टाटा 407) उन्हें टक्कर मार कर गुरुग्राम की तरफ निकल गया। 

ख़बरों के मुताबिक़ इसके पीछे मेवात के अपराधियों की भूमिका हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस पहलू से मामले की जाँच कर रही है।   

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया