दिल्ली पुलिस ने अरविंद उर्फ केजरीवाल को पकड़ा: 2 साथी भी धराए, चोरी की मोबाइल-बाइक सहित कई सामान बरामद

दिल्ली पुलिस ने 3 स्नैचर को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर और कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरविंद उर्फ केजरीवाल, सौरभ उर्फ राजा और सुरेश राय उर्फ बउआ के रूप में हुई है। इनके पास से एक चाकू, एक चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक चोरी की मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक कॉन्सटेबल रामावतार और सुनील 28 नवंबर को पुलिस स्टेशन एरिया में मोटरसाइकल पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। दोपहर के करीब 2:30 पर जब वे दिल्ली के माँ आनंदमयी मार्ग के इंदिरा कल्याण विहार के रेड लाइट एरिया के पास पहुँचे तो उन्होंने एक महिला को ‘चोर चोर’ चिल्लाते हुए देखा। वह महिला तीन लोगों की तरफ इशारा कर रही थी, जो मोटरसाइकल पर सवार थे और ESI हॉस्पिटल की तरफ भाग रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने उस मोटरसाइकल का पीछा करना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा। तब तक वह महिला भी वहाँ पर पहुँच गई थी। उसने बताया कि उन तीन लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। तलाशी लेने पर पुलिस को वह मोबाइल फोन और छीनने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चाकू मिली। इतना ही नहीं, जब पुलिस ने उन तीनों से मोटरसाइकल के मालिक के बारे में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाए।

पूछताछ करने पर उनकी पहचान अरविंद उर्फ केजरीवाल, सौरभ उर्फ राजा और सुरेश राय उर्फ बउआ के रूप में हुई। ये तीनों दिल्ली के फेज-1 के रहने वाले हैं। तहकीकात करने पर पता चला कि तीनों ने यह मोटरसाउकल कालकाजी पुलिस स्टेशन के पास से चोरी की थी। मामले में FIR दर्ज कर ली है। जाँच की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया