दिल्ली पुलिस ने औचक किया क्वारंटाइन किए गए लोगों के घरों का दौरा: नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 पर FIR दर्ज

साभार: Theprint.in

दिल्ली में कोरोना होने के शक में क्वारंटाइन किए गए लोगों में से 198 लोगों के ख़िलाफ़ आज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। खबर है कि ये लोग क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के लिए तय नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिसके कारण पुलिस ने ये कदम उठाया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये एफआईआर न केवल पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं, बल्कि फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज की गई हैं। इनमें से अधिकतर एफआईआर यानी 198 में से करीब 176 एफआईआर उन मामलों में की गई जिनमें पुलिस ने खुद दौरा किया।

https://twitter.com/ANI/status/1247030791772626944?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर क्वारंटाइन किए गए लोगों के फोन नंबर दिल्ली के एसएचओ को मुहैया कराए गए थे। जिनका इस्तेमाल क्वारंटाइन किए गए लोगों की मूवमेंट जानने के लिए किया जाना था।

बता दें, दिल्ली पुलिस के पास इस समय में 25 हजार लोगों के नंबर हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया। दिल्ली के मुखर्जी नगर की बात करें तो यहाँ कोरोंटाइन किया गया शख्स शाम की सैर करता पाया गया। पुलिस ने फौरन इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की। इसी तरह एक आदमी को सुबह की सैर करते हिरासत में लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन 198 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। उनमें से एक एयरहोस्टेस सहित 2 महिलाएँ भी शामिल हैं। एयरहोस्टेस की ट्रैवल हिस्ट्री के कारण उसे क्वारंटाइन किया गया था। मगर, इस बीच वे क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई।

जानकारी के अनुसार, इस समय दिल्ली में सिंगापुर और साउथ कोरिया की तर्ज पर फोन ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि देश में महामारी को फैलने से रोका जा सके।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया